WhatsApp में सामने आई कमी WhatsApp में सामने आई कमी, ब्लॉक यूज़र से भी मिल रहे हैं मैसेज! WhatsApp के यूज़र कुछ समय पहले वायरल हुए 'ब्लैक डॉट' मैसेज से परेशान थे। महीने की शुरुआत में यह बग लोगों के व्हाट्सऐप को क्रैश कर रहा था। अब एक नए बग ने यूज़र को परेशान करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने शिकायत की है कि ब्लॉक किए गए लोग भी उनसे संपर्क में रह पा रहे हैं। यानी, जिन यूज़र को ने किसी को ब्लॉक किया है, उनके भी मैसेज व्हाट्सऐप पर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, ब्लॉक्ड लोग प्रोफाइल और स्टेटस देख पा रहे हैं। द इंडिपेंडेंट ने इसे रिपोर्ट किया है। यह WhatsApp बग एंड्रॉयड और आईफोन के कई यूज़र को 'नुकसान' पहुंचा रहा है। ट्विटर पर आ रहीं ढेरों रिपोर्ट में यह शिकायत है कि ब्लॉक किए गए यूज़र प्राइवेट मैसेज, प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस पर नज़र रख पा रहे हैं। WhatsApp ने अभी इस कमी का संज्ञान नहीं लिया है। न ही इस कमी को अभी ठीक किया गया है। हमने WhatsApp से बात की है, जवाब मिलते ही हम ख़बर अपडेट करेंग बता दें कि WhatsApp ने ब्लॉक फीचर का विकल्प अनचाहे लोगों से बचने के लिए जा...