पोस्टपेड प्लान से उठाया पर्दा, जानिए फायदे सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने असम में नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लॉन्च
बीएसएनएल (File Image) बीएसएनएल ने नए पोस्टपेड प्लान से उठाया पर्दा, जानिए फायदे सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने असम में नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल असम टेलीकॉम सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर संदीप गोविल के मुताबिक, इंस्टैंट यूज़र को ध्यान में रखते हुए डेटा मिनी पैक, नए असीमित वॉयस कॉल टैरिफ वाउचर, मुफ्त व किफायती डेटा से जुड़े पोस्टपेड प्लान उतारे गए हैं। गोविल ने कहा, ''नए प्लान, मोबाइल और लैंडलाइन, दोनों यूज़र को लाभ पहुंचाएंगे।'' ज्यादा जानकारी कंपनी की साइट पर दी गई है, जहां से आप अपने फायदे वाले प्लान का अपडेट ले सकते हैं। गोविल ने बताया, ''कंपनी ने अंतरराष्टीय वाई-फाई हॉट-स्पॉट भी लॉन्च किए हैं, जिनका फायदा देश से बाहर यात्रा कर रहे यूज़र को माय बीएसएनएल ऐप के ज़रिए मिलेगा। यह प्लान 501 रुपये में 30 दिन की वैधता के साथ आएगा।'' बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने पोस्टपेड यूज़र को ध्यान में रखते हुए नए डेटा व कॉलिंग प्लान उतारे थे। बीएसएनएल का होली धमाका प्लान भी आया था, जिसमें यूज़र को 399 रुपये में 30 ...