5 पावर बैंक: जो आपके बजट में भी आएंगे और जेब में भी! आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जितनी अहमियत एक बेहतर स्मार्टफोन की है, उतना ही जरूरी हो गया है उसे फुल चार्ज रखना। रोज़ाना ऑफिस आना-जाना हो या लंबी दूरी की यात्राएं, स्मार्टफोन की बैटरी को अगर किसी डिवाइस ने संभाला है, तो वो है पावर बैंक। कई रिपोर्ट में लगातार कहा गया है कि भारत में पावर बैंक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। एक या दो साल पहले जहां यूजर कम पावर वाले 5000 एमएएच तक के पावर बैंक लेना पसंद करते थे, वहीं अब यह डिमांड 10000-15000 एमएएच तक पहुंच गई है। शायद यही वजह है कि शाओमी और इंटेक्स जैसी कंपनियां हर तिमाही में नया पावर बैंक लेकर आ रही हैं। आज बाज़ार में पावर बैंक के लिए शाओमी, पोर्ट्रोनिक्स, पेबल, क्रोमा और इंटेक्स जैसी कंपनियों के भरपूर विकल्प हैं, लेकिन क्या आप एक भारी-भरकम, आड़े-तिरछे आकार का मोटा पावर बैंक रखने से परेशान हैं? मोटे और बेडौल आकार वाले पावर बैंक रखने से बेहतर है उन पावर बैंकों की तरफ रुख किया जाए, जो स्लिम और स्लीक डिजाइन वाले हैं और जेब में आपके फोन जितनी ही जगह लेते हैं। इन्हें आप या तो फ...