1 फरवरी से बंद हो जाएगी BSNL की मुफ्त कॉल सेवा सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लैंडलाइन से 'रविवार को मुफ्त कॉल' बंद करने जा रही है। यह रोक 1 फरवरी (गुरुवार) से लागू हो जाएगी। गौरतलब है कि बीएसएनएल ने 'रविवार को मुफ्त कॉल' बंद करने का फैसला अपनी 'मुफ्त रात्रि कॉल' सेवा को नियंत्रित करने के ठीक बाद लिया है। कैलकटा टेलीफोन्स (कैलटेल) के चीफ जनरल मैनेजर एसपी त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ''बीएसएनएल 1 फरवरी से 'संडे को मुफ्त कॉलिंग' सेवा बंद करने जा रही है। पहले यह सेवा कैलटेल यूजर और फिर देशभर से हटा ली जाएगी।'' कैलटेल सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की कलकत्ता इकाई है। 'संडे को मुफ्त कॉल' की सेवा खत्म होने के बाद ग्राहकों से सप्ताह के बाकी दिनों की तरह लैंडलाइन/कॉम्बो/एफटीटीएएच ब्रोडबैंड प्लान की कीमत वसूली जाएगी। त्रिपाठी ने बताया कि यह बदलाव पुराने और नए, दोनों तरह के ग्राहकों पर समान रूप से लागू होगा।कैलटेल के अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि बीएसएनएल ने जनवरी के मध्य में 'रात में...