Skip to main content

Posts

Showing posts from March 15, 2018

सुपर मारियो' दिखा रहा है रास्ता मारियो ऐसा वीडियो गेम है, जिसे आजतक आप और हम भूले नहीं होंगे। अब दिग्गज टेक

गूगल मैप्स में अब 'सुपर मारियो' दिखा रहा है रास्ता मारियो ऐसा वीडियो गेम है, जिसे आजतक आप और हम भूले नहीं होंगे। अब दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने इसे दोबारा याद करने का नया तरीका निकाला है। गूगल ने शनिवार से अपने मैप्स में 'मारियो' का विकल्प जोड़ा है, जिससे यूज़र को मैप्स इस्तेमाल करते हुए मारियो राइड करवाता दिखेगा। नया अपडेट एंड्रॉयड व आईओएस, दोनों के लिए जारी कर दिया गया है। गूगल मैप के यूएक्स इंजीनियर मुनीश डबास ने एक ब्लॉग पोस्ट के ज़रिए बताया, ''गूगल ने वीडियो गेम कंपनी निंटेंडो के साथ करार किया है। यूज़र इस सप्ताह मैप्स के ज़रिए अपनी राइड मारियो के साथ पूरा करेंगे।'' उन्होंने बताया, ''कंपनी MAR10 Day (10 मार्च) का जश्न मूंछों वाले रेसर (मारियो) के साथ मना रही है।''  दबास ने बताया, ''यह एक सच्चे मारियो प्रशंसक को ध्यान में रखकर उठाया गया कदम है। वही मारियो, जो तरह-तरह की बाधाएं पार करते हुए कॉइन और मशरूम बंटोरते हुए जाता है।'' इसे शुरू करने के लिए मैप्स को गूगल प्ले या ऐप स्टोर पर जाकर अपडेट करना होगा। मा...

व्हाट्सऐप ने किया फीचर में सुधार व्हाट्सऐप ने यूज़र के लिए 'ब्लॉक रिवोक रिक्वेस्ट' फीचर की सुविधा देते हुए चुपके से

मैसेज डिलीट करने को लेकर हुआ यह 'खेल', व्हाट्सऐप ने किया फीचर में सुधार व्हाट्सऐप ने यूज़र के लिए 'ब्लॉक रिवोक रिक्वेस्ट' फीचर की सुविधा देते हुए चुपके से 'डिलीट फॉर एव्रीवन' फीचर में सुधार कर दिया है। शिकायतें आ रही थीं कि कुछ लोग 'डिलीट फॉर एव्रीवन' फीचर का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। ज्ञात हो, हाल में व्हाट्सऐप बीटा (एंड्रॉयड) वर्ज़न में मैसेज को डिलीट करने के लिए  4,096 सेकेंड  की सीमा तय की गई थी। विंडोज़ फोन यूज़र के लिए यह सीमा 7 मिनट पहले ही तय कर दी गई थी। दरअसल, शिकायतें मिल रही थीं कि किसी बग के चलते कुछ यूज़र मैसेज डिलीट करने के लिए बढ़ाई गई सीमा का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। इनमें से कुछ तो उस मैसेज के असल सेंडर भी नहीं थे।   देखने में आया कि कुछ यूज़र ने 3 साल पुराने मैसेज तक डिलीट करने शुरू कर दिए। इनमें से कुछ यूज़र दूसरों के किए गए मैसेज को डिलीट कर रहे थे। अब इसमें सुधार करते हुए 'ब्लॉक रिवोक' फीचर लाया गया है। आईफोन के लिए भी व्हाट्सऐप ने अब मैसेज डिलीट करने की सीमा में बदलाव कर इसे 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकेंड कर दिया है ड...

व्हाट्सऐप में आया एक फाड़ू फेचर

व्हाट्सऐप पेमेंट में आया नया फीचर, अब ऐसे भी भेज पाएंगे पैसे यूपीआई आधारित व्हाट्सऐप पेमेंट प्लैटफॉर्म भारत में पहले ही दस्तक दे चुका है। अब इसमें यूज़र सीधे सेंड टू यूपीआई आईडी फीचर का आनंद ले पाएंगे। यानी, अब बिना पर्सनल/ग्रुप चैट में जाए ही यूपीआई आईडी के ज़रिए पेमेंट किया जाना संभव हो गया है। नया फीचर व्हाट्सऐप ऐप - सेटिंग - पेमेंट - सेंड पेमेंट - सेंड टू यूपीआई आईडी (कॉन्टैक्ट लिस्ट के ऊपरी तरफ) में जाकर अपनाया जा सकता है।  इसमें आप यूपीआईडी डालें, फिर मनमुताबिक फंड ट्रांसफर करें। इससे पहले यूज़र को कनवर्सेशन में जाकर अटैच या प्लस बटन को टैप करना पड़ता था। अब नंबर अटैच ना होने पर यूपीआई आईडी डालकर सीधे पेमेंट किया जा सकेगा। बता दें, यूपीआई आईडी को किसी भी सरकारी, निजी पेमेंट बैंक से हासिल किया जा सकता है। नया फीचर फिलहाल वी2.18. 31 स्टैबल वर्ज़न के तौर पर आईफोन यूज़र के लिए उपलब्ध नहीं है  एंड्रॉयड के लिए यह वर्ज़न व्हाट्सऐप बीटा वी2.18.75 के तौर पर उपलब्ध है। इसके अलावा व्हाट्सऐप में नए नोटिफाई बटन भी दिए गए हैं, जिनसे यूज़र को पेमेंट पूरा होने की जानकारी दी ...

गूगल मैप अब बताएगा बिल्कुल सटीक रास्ता जहा आपको जाना होगा। बिल्कुल सटीक रास्ता

गूगल मैप्स अब बताएगा और सटीक रास्ता, जोड़े गए प्लस कोड गूगल ने नई दिल्ली में मंगलवार को गूगल मैप्स में प्लस कोड जोड़े जाने का ऐलान किया। दरअसल, ये एरिया व लोकल कोड हैं, जिनकी मदद से गूगल मैप्स यूज़र को पता जानने में आसानी होगी। साथ ही यूज़र को अब वॉयस नैविगेशन की सुविधा 6 अन्य भाषाओं (बंगाली, गुजराती, कन्नड़, तेलगू, तमिल और मलयालम) में भी मिलेगी। गूगल ने जानकारी दी है कि अब यूज़र ऐप में वॉयस नेविगेशन को दूसरी भाषा में तुरंत स्विच कर पाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा कंपनी अब ऐप में पते को और सटीक दिखाने व बेहतर परिणाम देने पर ध्यान दे रही है।    जैसा कि हमने पहले बताया, बेहतर अनुभव देने की ओर कदम बढ़ाते हुए गूगल मैप्स भारत में प्लस कोड जोड़ेगी। गूगल मैप्स टीम ने बताया, ''प्लस कोड जेनरेट करने के लिए यूज़र को लोकेशन पर ज़ूम करना होगा। लोकेशन का पिन डालना होगा और फिर पिन पर टैप कर कोड देखना होगा।'' कंपनी की ओर से कहा गया कि प्लस कोड इस्तेमाल के लिए बिल्कुल मुफ्त होंगे। इन्हें ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकेगा और किसी अन्य यूज़र के साथ साझा करना भी सुविधाजनक होगा।...

अब समझेगा हिंदी भाषा भी गूगल असिस्टेंट

गूगल असिस्टेंट को लगा देशी तड़का, अब समझेगा हिंदी जुबान दिग्गज टेक कंपनी का वर्चुअल सहयोगी 'गूगल असिस्टेंट' अब यूज़र से हिंदी में 'नमस्ते' करेगा और अन्य दिशा-निर्देश भी समझेगा। कंपनी ने अब इसे हिंदी भाषा में बोलने, समझने के लिए सक्षम बना दिया है। इस असिस्टेंट की सेवा एंड्रॉयड (6.0 से ऊपर मार्शमैलो व अन्य सपोर्ट वाले) फोन यूज़र को दे दी गई है। कहा गया है कि जल्द ही यह असिस्टेंट एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप, आईफोन और एंड्रॉयड गो एडिशन स्मार्टफोन में भी सपोर्ट करना शुरू कर देगा।  पिछले साल गूगल ने हिंदी असिस्टेंट अलो को अन्य फोन के लिए अंग्रेजी व जियो 4जी फीचर फोन में खास तौर से उपलब्ध करवाया था। अब हिंदी असिस्टेंट गुरुवार से यूज़र के लिए जारी कर दिया गया है। हमने एंड्रॉयड 7.0 पर चलने वाले एलजी जी5 में इस असिस्टैंट का इस्तेमाल किया। 'नमस्ते' बोलने पर यह बोलकर 'नमस्टे' में जवाब देता है। साथ ही एक स्माइली के साथ 'namaste' लिखकर देता है। इस फीचर के लिए फोन के होम बटन को कुछ सेकेंड के लिए दबाकर रखना होगा। साथ ही अगर आप 'नमस्ते' हिंदी में लिख...