Skip to main content

Posts

Showing posts from May 31, 2018

Jio के 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक पर पाएं 50 रुपये का कैशबैक

Jio के 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक पर पाएं 50 रुपये का कैशबैक रिलायंस जियो ने फ्लिपकार्ट के पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे के साथ साझेदारी की है जिसका फायदा जियो प्रीपेड यूज़र को मिलेगा। गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि साझेदारी के तहत 399 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराने पर 50 रुपये कैशबैक मिलेगा। इस कैशबैक ऑफर का नाम होगा, ‘हॉलीडे हंगामा’। यह ऑफर सिर्फ 399 रुपये के Jio रीचार्ज के साथ आएगा और इसकी अवधि 1 जून से 15 जून के बीच की होगी। इसके अलावा यूज़र को MyJio ऐप के ज़रिए ही रीचार्ज कराना होगा। याद रहे कि 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक में जियो यूज़र को 84 दिनों तक हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल, 100 मुफ्त एसएमएस प्रति दिन और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।  Jio के ‘Holiday Hungama’ कैशबैक ऑफर के तहत 399 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराने वाले यूज़र को 50 रुपये कैशबैक मिलेगा। यूज़र को रीचार्ज की राशि के भुगतान के लिए PhonePe पेमेंट विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद ही कैशबैक मिलेगा। इस कैशबैक के साथ जियो द्वारा पहले दिए गए 50 रुपये क...