Skip to main content

Posts

Showing posts from February 23, 2018

नए 4जी स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये कैशबैक का ऑफर

जियो और एयरटेल को आइडिया की चुनौती, हर नए 4जी स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये कैशबैक का ऑफर Techswamiji Himanshu Kushwaha |  Updated: Feb 23, 2018 14:12 IST रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन को चुनौती देने के मकसद से आइडिया सेल्युलर ने नया कैशबैक ऑफर पेश किया है। यह टेलीकॉम कंपनी अपने सब्सक्राइबर को नया 4जी स्मार्टफोन खरीदने पर 2,000 रुपये तक कैशबैक देगी। यह ऑफर प्रीपेड के साथ पोस्टपेड सब्सक्राइबर के लिए है। कंपनी का यह कैशबैक ऑफर हाल के दिनों में चलन में रहे 'प्रभावी कीमत' ऑफर से थोड़ा अलग है। क्योंकि प्रभावी कीमत वाला ऑफर सीमित मॉडल तक ही सीमित है। आइडिया के नए ऑफर में सब्सक्राइबर को अपनी पसंद के 4जी स्मार्टफोन चुनने की सुविधा है। इस ऑफर की सीधी भिड़ंत जियो के नए फुटबॉल ऑफर और एयरटेल के मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम से है।  आइडिया का कहना है कि प्रीपेड ग्राहकों को कैशबैक पाने के लिए 199 रुपये के रीचार्ज पैक से हर महीने रीचार्ज करना होगा। वैसे, पहले 18 महीने में कुल 3,000 रुपये के रीचार्ज कराने पर 750 रुपये कैशबैक मिलेगा। बाकी बची राशि अगले 18 महीने बाद मिलेगी। इस दौरान ...