Skip to main content

Posts

Showing posts from March 7, 2018

रिलायंस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खबर,

Jio रिलायंस जियो यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज से 18 मार्च तक जियो जी भर केटेक डेस्क, अगर आप भी एक   रिलायंस जियो  यूजर्स हैं और साथ में क्रिकेट के भी शौकीन हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। रिलायंस जियो को अपने जियो टीवी ऐप पर  निदाहास ट्रॉफी टी-20   क्रिकेट श्रृंखला के भारत में प्रसारण का अधिकार मिल गया है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक बयान में दी है। बता दें कि निदाहास ट्रॉफी कोलंबो में 6 मार्च 2018 से शुरू होगा और 18 मार्च को खत्म होगा। इस दौरान भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ हुई इस पार्टनरशिप के तहत भारत में जियो टीवी के यूजर्स इस टी-20 मैच का आनंद ले सकेंगे। साथ ही JioTV पर लाइव मैच के साथ रिपीट टेलीकॉस्ट और हाइलाइट भी देखने को मिलेंगे। मैच का शिड्यूल इस प्रकार है- 6 मार्च, 2018: Sri Lanka v India 8 मार्च, 2018: Bangladesh v India 10 मार्च, 2018: Sri Lanka v Bangladesh 12 मार्च, 2018: Sri Lanka v India 14 मार्च, 2018: Bangladesh ...