Skip to main content

Posts

Showing posts from January 22, 2018

WhatsApp Business App भारत में लॉन्च

WhatsApp Business App भारत में लॉन्च लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही व्हाट्सऐप फॉर बिज़नेस ऐप भारत में लॉन्च हो गया है। व्हाट्सऐप का यह नया ऐप बिज़नेस के लिए एक साधारण टूल के साथ आता है जिससे यूज़र अपने क्लाइंट और ग्राहकों के साथ आसान तरीके से बात कर सकते हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने व्हाट्सऐप फॉर बिज़नेस ऐप की घोषणा पिछले साल सितंबर में की थी और कंपनी ने BookMyShow, Netflix और MakeMyTrip केसाथ साझेदारी में शुरुआत की। ऐप को सबसे पहले इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, ब्रिटेन और अमेरिका में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। ख़ास बात है कि ऐप को पब्लिक रिलीज़ से पहले, शुरुआत में भारत और ब्राज़ील में टेस्ट किया गया था।  WhatsApp Business ऐप को ख़ासतौर पर छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके साथ कंपनियां अपने ग्राहकों से जुड़ पाएंगी और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का हिस्स बन पाएंगे। व्हाट्सऐप के दुनियाभर में 1.3 बिलियन से ज़्यादा यूज़र हैं। ओरिजिनल व्हाट्सऐप ऐप से अलग, बिज़नेस-केंद्रित इस ऐप में कारोबारी अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और बिज़ने...

अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग में भी

एयरटेल का 149 रुपये वाला प्लानः अब हर नेटवर्क पर करें अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग में भी ग्राहकों को सस्ते प्लान देने को लेकर रिलायंस जियो और एयरटेल में कड़ी टक्कर चल रही है। इसी मद्देनज़र एयरटेल ने अपने 149 रुपये वाले प्लान में एक अहम बदलाव किया है। अब एयरटेल यूज़र 149 रुपये में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा पाएंगे। यह जानकारी  टेलीकॉम टॉक वेबसाइट  ने दी है। इसके अलावा एयरटेल अपने इस 149 रुपये वाले प्लान में यूज़र को रोज़ाना 100 एसएमएस इस्तेमाल करने की भी सुविधा दे रही है। बताया गया है कि यह प्लान फिलहाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के यूज़र के लिए उपलब्ध है। अन्य सर्कल में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।  एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की बात करें तो 149 रुपये में यूज़र 28 दिन तक असीमित लोकल और एसटीडी कॉल का लाभ उठा सकते हैं। रोमिंग के दौरान भी आउटगोइंग कॉल के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। इस प्लान से अगर आप बहुत ज्यादा डेटा की उम्मीद कर रहे हैं, तो ठहरिए। 149 रुपये के इस ऑफर में पूरे 28 दिन के लिए सिर्फ 1 जीबी डेटा ही...
Vivo X20 Plus UD 25 जनवरी को हो सकता है लॉन्च, कीमत लीक 2018 के सबसे बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन में से एक वीवो एक्स20 प्लस यूडी को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था। टीना लिस्टिंग के कुछ दिन के अंदर ही फोन की कीमत और लॉन्च की तारीख़ के ट्विटर पर लीक होने की ख़बरें हैं। वीवो एक्स20 प्लस यूडी में एक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इस फोन को 3,998 (करीब 39,900 रुपये) में 25 जनवरी को लॉन्च  किए जाने की उम्मीद है। गैज़ेट्स 360 से पता चला है कि अभी यह निश्चित नहीं है कि आने वाले फोन में एक्स20 प्लस ब्रांडिंग होगी या नहीं।  स्लैशलीक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर से  पता चलता है  कि वीवो एक्स20 प्लस यूडी 25 जनवरी को लॉन्च होगा। गौर करने वाली बात है कि सीईएस 2018 में वीवो एक्स20 प्लस में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसिंग टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया गया था। स्मार्टफोन के लिए वीवो ने कंपोनेंट निर्माता सिनेप्टिक के साथ दिसंबर 2017 में साझेदारी की थी। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन को ब्लैक गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वेरिए...

Flipkart सेल का हुआ आगाज़, मिल रहे हैं ये बंपर ऑफर

Flipkart सेल का हुआ आगाज़, मिल रहे हैं ये बंपर ऑफर Flipkart Republic Day Sale सेल का भी आगाज़ हो गया है। अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल की तरह फ्लिपकार्ट की सेल भी 23 जनवरी की मध्यरात्रि तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की सेल में हर किस्म के प्रोडक्ट पर छूट दी जा रही है। वैसे, गैजेट्स 360 की नज़र टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट पर है जिसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट टेलीविज़न और लैपटॉप शामिल हैं। फ्लिपकार्ट सेल में सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। सर्वाधिक कैशबैक 2,000 रुपये का होगा और इसके लिए कम से कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी।  Google Pixel 2 और Pixel 2 XL गूगल के पिक्सल सीरीज़ के दूसरे जेनरेशन के डिवाइस फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में छूट के साथ उपलब्ध होंगे। Pixel 2 को 47,999 रुपये (कीमत 61,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप 18,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको अतिरिक्त 8,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसी तरह से Pixel 2 XL को 61,999 रुपये (एम...

Paytm ने लॉन्च किया नया ऐप, कारोबार करना होगा और आसान

Paytm ने लॉन्च किया नया ऐप, कारोबार करना होगा और आसान पेटीएम ने सोमवार को एंड्रॉयड के लिए पेटीएम फॉर बिज़नेस लॉन्च कर दिया। अब रजिस्टर्ड कारोबारी और बिज़नेस साझेदारों के लिए पेमेंट ट्रैक करना, पुराने लेनदेन को देखना और सेटलमेंट को ट्रैक करना मोबाइल ऐप के जरिए संभव होगा। कारोबारी साझेदार अब क्यूआर कोड को सीधे ऐप से ही प्रिंट कर सकते हैं। नया ऐप 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।  जैसा कि हमने बताया कि पेटीएम ने Paytm for Business ऐप को  गूगल प्ले स्टोर  पर ज़ारी कर दिया है। ऐप का इंटरफेस सामान्य है और कारोबारी किसी एसएमएस या ईमेल द्वारा पुष्टि से पहले ही अपने ट्रांज़ेक्शन को देख सकते हैं। हर रोज़, साप्ताहिक और हर महीने के स्टेंटमेंट विकल्प के अलावा, पेटीएम बिज़नेस पार्टनर को हर रोज़ के बैंक सेटलमेंट, बैंक सेटलमेंट अवधि के यूटीआर नंबर का एक्सेस भी मिल सकता है। पेटीएम फॉर बिज़नेस ऐप के जरिए कारोबारी सपोर्ट टिकट पा सकते हैं। इसके अलावा मौज़ूदा टिकट का स्टेटस जांचना, आम FAQs के जरिए ब्राउज़ करना और मर्चेंट हेल्पडेस्क पर पहले प्राथमिकता जैसी सुविधाएं भी ...

Airtel के 399 रुपये वाले पैक में अब मिलेगा 84 जीबी डेटा

Airtel के 399 रुपये वाले पैक में अब मिलेगा 84 जीबी डेटा Airtel ने अपने 399 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक को अपग्रेड कर दिया है। अब इस रीचार्ज पैक की वैधता 84 दिनों की होगी। गौर करने वाली बात है कि इस टेलीकॉम कंपनी ने कुछ दिन पहले इस रीचार्ज पैक को अपग्रेड किया था। साल की शुरुआत में ही इस  पैक की वैधता 28 दिनों से बढ़ाकर 70 दिन कर दी गई  थी। Airtel के 399 रुपये के प्रीपेड पैक में ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलता है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा मिलता है, रोमिंग में भी। इसके अलावा हर दिन मुफ्त 100 एसएमएस दिए जाते हैं। देखा जाए तो एयरटेल ने यह कदम रिलायंस जियो के 398 रुपये वाले रीचार्ज पैक के जवाब में उठाया है।  एयरटेल के नए 399 रुपये वाले प्रीपेड पैक की सीधी तुलना रिलायंस जियो के 398 रुपये वाले पैक से होगी। जियो के 398 रुपये वाले रीचार्ज पैक की वैधता 70 दिनों की होगी। हालांकि, यूज़र को हर दिन इस्तेमाल किए 1.5 जीबी 4जी डेटा मिलता है और सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है। इसके अलावा जियो पै...