Skip to main content

Posts

Showing posts from March 29, 2018

YouTube जल्द स्मार्टफोन यूज़र के लिए नया Live Streams फीचर लेकर आ रही है। यह फीचर स्मार्टफोन

स्मार्टफोन के कैमरा ऐप से आप कर सकेंगे YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग YouTube जल्द स्मार्टफोन यूज़र के लिए नया Live Streams फीचर लेकर आ रही है। यह फीचर स्मार्टफोन के कैमरे की जुगलबंदी में काम करेगा। आने वाले कुछ महीनों में YouTube, डेडिकेटेड लाइव स्ट्रीम फीचर असूस, एलजी, मोटोरोला, नोकिया और सैमसंग के चुनिंदा हैंडसेट में दे देगी। बाद में सालभर के भीतर यह फीचर अन्य स्मार्टफोन में भी दस्तक दे देगा। फिलहाल एंड्रॉयड ऐप के सहारे यूट्यूब मोबाइल लाइव डीप लिंक उपलब्ध है, जो थर्ड पार्टी डिवेलपर के ज़रिए लाइव स्ट्रीम फीचर की सुविधा देता है। नई घोषणा यूट्यूब के क्रिएटर और व्यूअर के लाए गए नए फीचरों के ठीक बाद की गई है।  फीचर आ जाने के बाद डायरेक्ट कैमरे की मदद से YouTube पर वीडियो बनाकर पोस्ट करने वालों के लिए लाइव स्ट्रीम बेहद आसान हो जाएगी। इस फीचर के आ जाने के बाद फेसबुक लाइव और ट्विटर के पेरीस्कोप को कड़ी टक्कर मिल सकती है। लाइवस्ट्रीम वीडियो के लिए वर्तमान में इन्हें अच्छी-खासी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है।बता दें कि सोनी ने भी साल 2014 में लाइव स्ट्रीम फीचर से लैस  एक्स...

एयरटेल ने चुनिंदा प्रीपेड ग्राहकों के लिए 65 रुपये का रीचार्ज पैक उतारा है। इस ऑफर में कंपनी यूज़र को 1 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ दे रही है।

Airtel 65 रुपये में दे रही है 1 जीबी डेटा भारती एयरटेल ने चुनिंदा प्रीपेड ग्राहकों के लिए 65 रुपये का रीचार्ज पैक उतारा है। इस ऑफर में कंपनी यूज़र को 1 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ दे रही है। ध्यान रहे, 65 रुपये का प्रीपेड पैक 4जी डेटा के साथ नहीं, बल्कि 28 दिन की वैधता के साथ 2जी या 3जी डेटा का फायदा देगा।  टेलीकॉम टॉक  की रिपोर्ट के मुताबिक, 65 रुपये का यह रीचार्ज पैक चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही मान्य होगा। इसके अलावा अगर यूज़र को ज्यादा डेटा 4जी स्पीड के साथ चाहिए तो कंपनी के पास 98 रुपये का भी रीचार्ज पैक है, जो यूज़र को समान वैधता के साथ 2 जीबी 3जी व 4 जी डेटा देगा। रिपोर्ट की मानें तो चुनिंदा यूज़र को 98 रुपये में 5 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। अगर आप भी Airtel ग्राहक हैं तो माय एयरटेल ऐप में जाकर अपने नंबर पर ऑफर की उपलब्धता जांच सकते हैं। 65 रुपये वाले एयरटेल प्लान की टक्कर रिलायंस जियो के दो रीचार्ज पैक से होगी। पहला 49 रुपये वाला प्लान, जिसे सिर्फ जियो फोन यूज़र ही इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा 98 रुपये वाला प्लान, जो यूज़र को 2 जीबी 3जी, 4जी डेटा, असीमित क...

रिलायंस जियो के 4जी वीओएलटीई फीचर फोन जियो फोन पर जल्द ही व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना संभव होगा।

Jio Phone और WhatsApp अब एक-दूसरे से बहुत दूर नहीं! रिलायंस जियो के 4जी वीओएलटीई फीचर फोन जियो फोन पर जल्द ही व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना संभव होगा। वैसे,  Jio Phone  काईओएस पर चलता है जिसमें WhatsApp मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट नहीं है। जानकारी मिली है कि इस सोशल मीडिया कंपनी द्वारा ऐप के काईओएस वर्ज़न पर काम किया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही जियो फोन यूज़र अपने फीचर फोन में व्हाट्सऐप का मज़ा ले पाएंगे। याद रहे कि Jio Phone को 2017 में कुछ स्मार्ट फीचर के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन यूज़र की शिकायत यही थी कि इसमें व्हाट्सऐप के लिए सपोर्ट नहीं है। अब ऐसा लगता है कि काईओएस में जल्द ही WhatsApp के लिए सपोर्ट आ जाएगा और जल्द ही यह ऐप जियो फोन पर भी चल सकेगा। काईओएस, लाइनेक्स पर आधारित है। यह लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम है और एंड्रॉयड व आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में कम संसाधनों को इस्तेमाल में लाता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल बिना टचस्क्रीन वाले मोबाइल में होता है। भारत के सबसे लोकप्रिय फोन में से एक Jio Phone में भी इसी ओएस का इस्तेमाल हुआ है।  व्हाट्स...

FreeCharge ने गुरुवार को ऐप में यूपीआई सपोर्ट का ऐलान किया है। यानी, अब यूज़र FreeCharge में

अब इस ऐप में आया UPI के ज़रिए पैसे भेजने का फीचर FreeCharge  ने गुरुवार को ऐप में यूपीआई सपोर्ट का ऐलान किया है। यानी, अब यूज़र FreeCharge में यूपीआई पेमेंट सेवा के माध्यम से पैसे भेज पाएंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले  व्हाट्सऐप  ने यूपीआई फीचर की सुविधा यूज़र को दी थी। @freecharge UPI ID का इस्तेमाल कर अब ऐप के यूज़र पैसे भेज भी पाएंगे और मंगवा भी पाएंगे। यूज़र इसमें अपना बैंक एकाउंट जोड़ पाएंगे और सिंगल यूपीआई आईडी के ज़रिए पैसों का लेन-देन संभव होगा। बता दें कि इस दिशा में पेटीएम और मोबीक्विक काफी पहले कदम बढ़ा चुके हैं और यूज़र को यूपीआई पेमेंट की सेवा काफी समय से दे रहे हैं।  फ्रीचार्ज एकाउंट पर अपना नंबर वेरिफाय कर आप यूपीआई सेवा का लाभ उठा सकते हैं। बाद में अगर आपने यूपीआई पिन सेट नहीं किया है तो करना होगा। यह प्रक्रिया काफी हद तक पेटीएम ऑफर जैसी ही है। फिलहाल फ्रीचार्ज में दी गई यूपीआई सेवा का लाभ एंड्रॉयड यूज़र ही उठा सकते हैं। आईओएस के लिए यह कुछ हफ्तों के भीतर जारी किया जाएगा। ऐप में दिए गए यूपीआई पेमेंट फीचर से आप किसी बैंक में तत्काल लेनदेन ...