एयरटेल ने चुनिंदा प्रीपेड ग्राहकों के लिए 65 रुपये का रीचार्ज पैक उतारा है। इस ऑफर में कंपनी यूज़र को 1 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ दे रही है।

Airtel 65 रुपये में दे रही है 1 जीबी डेटा
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 65 रुपये का यह रीचार्ज पैक चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही मान्य होगा। इसके अलावा अगर यूज़र को ज्यादा डेटा 4जी स्पीड के साथ चाहिए तो कंपनी के पास 98 रुपये का भी रीचार्ज पैक है, जो यूज़र को समान वैधता के साथ 2 जीबी 3जी व 4 जी डेटा देगा। रिपोर्ट की मानें तो चुनिंदा यूज़र को 98 रुपये में 5 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। अगर आप भी Airtel ग्राहक हैं तो माय एयरटेल ऐप में जाकर अपने नंबर पर ऑफर की उपलब्धता जांच सकते हैं।
65 रुपये वाले एयरटेल प्लान की टक्कर रिलायंस जियो के दो रीचार्ज पैक से होगी। पहला 49 रुपये वाला प्लान, जिसे सिर्फ जियो फोन यूज़र ही इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा 98 रुपये वाला प्लान, जो यूज़र को 2 जीबी 3जी, 4जी डेटा, असीमित कॉल और 300 एसएमएस की सेवा देता है। इस प्लान में यूज़र को जियो ऐप की सुविधाएं भी मिलती हैं। हालांकि, जियो के ऑफर की बात करें तो वह एयरटेल से बेहतर है। जियो 4जी डेटा दे रही है, तो Airtel यूज़र को 2जी और 3जी डेटा ही देने में सक्षम है।
बता दें कि पहले 49 रुपये के एयरटेल प्लान में 1 दिन के लिए 1 जीबी 3जी व 4जी डेटा दिया जाता था। जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल 30 जीबी मुफ्त डेटा का ऑफर भी लेकर आई थी। इस ऑफर में 10-10 जीबी डेटा 3 भागों में यूज़र को देने का वादा किया गया है
Comments
Post a Comment