Skip to main content

Posts

Showing posts from May 7, 2018

IRCTC के ई-वॉलेट से तत्काल टिकट भी होंगे बुक

IRCTC के ई-वॉलेट से तत्काल टिकट IRCTC के ई-वॉलेट से तत्काल टिकट भी होंगे बुक IRCTC  ने अब रेलवे टिकट बुकिंग व पेमेंट को और सरल व 'स्मार्ट' बनाने के लिए ई-वॉलेट से tatkal ticket बुकिंग सेवा शुरू की है। बता दें कि इस वॉलेट का नाम ' आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ' है। इस ई-वॉलेट को यूज़र पेटीएम और फ्रीचार्ज जैसे ई-वॉलेट की तरह ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इस ई-वॉलेट में पहले से रुपये जमा करने का विकल्प होगा। बाद में इसकी मदद से टिकट बुक करवाना संभव होगा। ख़ास बात यह भी कि यह वॉलेट यूज़र को तत्काल टिकट बुकिंग में भी मददगार होगा। इससे पहले तत्काल बुकिंग की सुविधा ऐसे किसी वॉलेट में अब तक नहीं दी गई है।  टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, IRCTC की वेबसाइट पर लिखा गया है कि पेटीएम और मोबीक्विक जैसे ई-वॉलेट की तरह ही यूज़र आईआरसीटीसी के वॉलेट में पैसे जमा कर सकते हैं। कहा गया है कि इस तरह टिकट बुकिंग में यूज़र का काफी समय भी बचेगा। इस ई-वॉलेट एकाउंट में अधिकतम 10 हजार रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। किसी भी पेमेंट विकल्प का उपयोग कर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 रुपए (सेवा शुल्क सहित)...