Skip to main content

Posts

Showing posts from March 5, 2018

ये ऐसी ट्रिक है जिसको देखने के बाद आप इतने खुश हो जाओगे की क्या बताऊं क्लिक करो

    व्हाट्सऐप पर घंटे भर बाद भी डिलीट करना संभव होगा अनचाहा मैसेज अब जल्द ही आप व्हाट्सऐप पर अपना मैसेज घंटेभर बाद भी डिलीट कर पाएंगे। एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा (वी2.18.69) वर्ज़न में अब यूज़र को मैसेज डिलीट करने के लिए 4,096 सेकेंड मिलेंगे। यानी, अब अब 68 मिनट और 16 सेकेंड के भीतर मैसेज को 'सभी के लिए हटा पाना (डिलीट फॉर एव्रीवन) संभव होगा। अभी विंडोज़ यूज़र के लिए मैसेज डिलीट करने की अधिकतम सीमा 7 मिनट है। कहा जा रहा है कि नए फीचर का लाभ जल्द ही आईफोन यूज़र को भी मिलेगा।  सबसे पहले यह फीचर डब्ल्यूएबीटाइनफो पर देखा गया है। यह एक व्हाट्सऐप अपडेट ट्रैकिंग साइट है। साइट के मुताबिक, वी2.18.68 वर्ज़न में नए स्टीकर अपडेट देखे गए हैं। व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड के लिए दो और बीटा वर्ज़न जारी किए हैं, जो वी2.18.70 और वी2.18.71 हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप ट्रैकिंग साइट पर लॉक्ड रिकॉर्डिंग और स्टीकर पैक साइज डिस्प्ले भी देखा गया हैबता दें कि इससे पहले टेस्टिंग के दौरान व्हाट्सऐप पर एक और  फीचर  देखा गया था, जिसमें अगर कोई फोरवॉर्डिड मैसेज यूज़र को मिलेगा, त...

जियो दे रही है मुफ्त 10 जीबी डेटा

रिलायंस जियो जियो टीवी के लिए रिलायंस जियो दे रही है मुफ्त 10 जीबी डेटा रिलायंस जियो को बेहद ही किफायती डेटा प्लान और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के लिए जाना जाता है। इसके अलावा जियो प्राइम सब्सक्राइबर को जियो के कई ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो टीवी ऐप देशभर में बेहद ही लोकप्रिय है। इसकी मदद से यूज़र कहीं भी लाइव टीवी चैनल का मज़ा ले सकते हैं और कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि इस ऐप के साथ सबकुछ मुफ्त ही है। आप लगातार जियो टीवी ऐप को इस्तेमाल में लाते हैं तो डेटा की खपत तेजी से होगी। अगर आपने सस्ता प्लान चुना है तो ऐसे में डेटा की चिंता तो होगी है। अब जियो अपने ग्राहकों को अतिरिक्त 10 जीबी डेटा दे रही है। मुफ्त दिए जाने वाला यह डेटा लाइव टीवी ऐप के लिए है।  जियो यूज़र चाहें तो मुफ्त 10 जीबी डेटा के बारे में माय जियो ऐप में जाकर जांच सकते हैं। इसके लिए ऐप में माय प्लान सेक्शन में जाना है। यहां पर प्लान के ब्योरे के नीचे एड ऑन डेटा दिखेगा। ऐसा तभी होगा जब कंपनी की ओर से आपको यह डेटा दिया गया हो। इसके अलावा ऐप में आपको डेटा रद्द होने की तार...