नया प्रीपेड पैक, मिलेगा 164 जीबी डेटा और... Share on Facebook Tweet Share Share Email COMMENT Idea लाई 499 रुपये का नया प्रीपेड पैक Jio को टक्कर देने के लिए निजी टेलीकॉम कंपनी Idea सेल्युलर ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। नया रीचार्ज पैक 499 रुपये वाला है। नए प्लान के तहत Idea कुल 164 जीबी 4जी/3जी/2जी डेटा देगी। प्लान की वैधता 82 दिन के लिए होगी। ध्यान रहे, यह पैक Idea के प्रीपेड ग्राहकों को असीमित रीचार्ज पैक का हिस्सा है। डेटा लाभ से इतर यूज़र को असीमित वॉयस कॉल, एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। 499 रुपये वाला यह पैक जियो के 498 रुपये वाले रीचार्ज से सीधा मुकाबला करेगा, जिसमें यूज़र को 182 जीबी डेटा 91 दिन की वैधता के साथ दिया जाता है। बता दें कि एयरटेल के पास भी 499 रुपये वाला रीचार्ज प्लान है, जिसमें यूज़र को 164 जीबी डेटा, 82 दिनों तक दिया जाता है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Idea अपने इस 499 रुपये वाले प्लान में यूज़र को 2 जीबी डेटा हर दिन देगी। दैनिक सीमा समाप्त हो जाने के बाद Idea 4 पैसे प्रति 10 केबी के हिसाब से चार्ज किए जाएंगे। जैसा...