Skip to main content

Posts

Showing posts from January 9, 2018

Airtel के 399 रुपये वाले पैक में अब मिलेगा 70 जीबी डेटा

                            Airtel के 399 रुपये वाले पैक में अब मिलेगा 70 जीबी डेटा एयरटेल ने अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड पैक को अपग्रेड किया है। अब इस पैक में भी जियो के 398 रुपये वाले पैक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। नए 399 रुपये के पैक में एयरटेल 1 जीबी 4जी/3जी डेटा हर रोज़, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) मुफ्त दे रही है। इसके साथ ही 100 एसएमएस भी हर रोज़ के लिए मुफ्त मिलेंगे। इस पैक की वैधता 70 दिन है।  वहीं, रिलायंस जियो के 398 रुपये वाले पैक में 1.5 जीबी हाई स्पीड 4जी डेटा हर रोज़ मिलता है। इस पैक में सभी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल,  100 एसएमएस हर रोज़ और जियो ऐप का सब्सिक्रिप्शन मिलता है। इस पैक की वैधता 70 दिन है।   एयरटेल के 399 रुपये वाले प्रीपेड पैक में इससे पहले 1 जीबी 3जी/4जी डेटा (बाकी सभी सुविधाओं के साथ) हर रोज़ मिलता था और इसकी वैधता 28 दिन थी। अब इस पैक ने 448 रुपये वाले पैक की जगह ले ली है जिसकी वैधता अब 82 दिन हो गई है। जबकि पहले इस पैक की वैधता 70 ...