Jio का डेटा बूस्टर पैक, 101 रुपये में मिलेगा 6 जीबी डेटा Jio ने हाल ही में रिपब्लिक डे 2018 ऑफर के साथ अपने प्रीपेड पैक को अपडेट किया था। और कंपनी 149 रुपये से 498 रुपये के बीच रीचार्ज पर 500 एमबी मुफ्त 4जी डेटा दे रही है। जियो के रीचार्ज पैक में ये बदलाव, कंपनी द्वारा अपने 1 जीबी प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत में कटौती के कुछ हफ्ते बाद ही किया गया। जियो ने 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन वाले प्लान भी लॉन्च किए। लेकिन लगता है अभी जियो कुछ और भी करना चाहती है, क्योंकि कंपनी ने अब अपने बूस्टर पैक भी अपडेट कर दिए हैं। इन पैक में यूज़र को अपने मौज़ूदा प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने पर अतिरिक्त डेटा मिलेगा। अभी तक, जियो यूज़र के पास चुनने के लिए 11 रुपये से 301 रुपये के बीच पांच बूस्टर पैक मौज़ूद थे। हालांक, अब बूस्टर प्लान की संख्या को घटाकर चार कर दिया गया है और सबसे कीमती प्लान की कीमत 101 रुपये है। याद दिला दें कि बूस्टर पैक को जियो यूज़र अपनी प्रतिदिन मिलने वाली 1 जीबी/1.5 जीबी/2 जीबी/3 जीबी/5 जीबी 4जी डेटा लिमिट खत्म होने और स्पीड 64 केबीप...