Skip to main content

Posts

Showing posts from February 5, 2018

Jio कैशबैक ऑफर एक बार

Jio कैशबैक ऑफर एक बार फिर से, ग्राहकों को होगा 799 रुपये तक का फायदा जियो कैशबैक ऑफर तो मानो मुंबई के मानसून वाली बारिश हो गई है जो खत्म होने का नाम ही ले रही। एक बार फिर टेलीकॉम कंपनी रिलांयस जियो ने अपने प्राइम मेंबर के लिए कैशबैक ऑफर पेश किया है। जियो का नया कैशबैक ऑफर 398 रुपये और उससे महंगे रीचार्ज पर उपलब्ध है। ग्राहकों को रीचार्ज वाउचर और वॉलेट कैशबैक के तौर पर  799 रुपये तक का फायदा मिलेगा। पिछले कैशबैक ऑफर की तुलना में नए ऑफर में ग्राहकों को 99 रुपये का ज़्यादा फायदा होगा। इस बार वॉलेट कैशबैक की राशि बढ़ गई है। बता दें कि नया Jio cashback offer ग्राहकों के लिए 15 फरवरी 2018 तक उपलब्ध होगा।  पुराने जियो कैशबैक ऑफर की तरह, ग्राहकों को 398 रुपये के रीचार्ज पर 50 रुपये के 8 वाउचर मिलेंगे। इस तरह से फायदा 400 रुपये का हो जाएगा। इन वाउचर का इस्तेमाल अगली बार किसी प्रीपेड पैक से रीचार्ज कराते वक्त किया जा सकता है। बाकी 399 रुपये ग्राहकों को वॉलेट कैशबैक के तौर पर मिलेंगे। ग्राहक MobiKwik, Paytm, Amazon Pay, PhonePe, Freecharge और Axis Pay के ज़रिए कैशबैक पा सकेंग...