
Jio कैशबैक ऑफर एक बार फिर से, ग्राहकों को होगा 799 रुपये तक का फायदा
पुराने जियो कैशबैक ऑफर की तरह, ग्राहकों को 398 रुपये के रीचार्ज पर 50 रुपये के 8 वाउचर मिलेंगे। इस तरह से फायदा 400 रुपये का हो जाएगा। इन वाउचर का इस्तेमाल अगली बार किसी प्रीपेड पैक से रीचार्ज कराते वक्त किया जा सकता है।
बाकी 399 रुपये ग्राहकों को वॉलेट कैशबैक के तौर पर मिलेंगे। ग्राहक MobiKwik, Paytm, Amazon Pay, PhonePe, Freecharge और Axis Pay के ज़रिए कैशबैक पा सकेंगे। मोबीक्विक वॉलेट से 398 रुपये या महंगे रीचार्ज पर ग्राहकों को 2,500 रुपये तक का होटल वाउचर भी मिलेगा। वहीं, पेटीएम यूज़र को पहली बार सिनेमा टिकट खरीदने पर 50 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा, 150 रुपये तक।
दोनों ही वाउचर और वॉलेट कैशबैक को तुरंत ही इस्तेमाल में लाया जा सकता है। पिछले कैशबैक की तरह इस बार जियो कोई ऑनलाइन शॉपिंग पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।
बता दें कि यह रिलायंस जियो के ग्राहक के लिए लगातार चौथा कैशबैक ऑफर है। ऑफर का आगाज़ पिछले साल अक्टूबर में हुआ था। अभी हाल ही में कंपनी ने 149 रुपये से लेकर 799 रुपये तक के सभी रीचार्ज पैक में ग्राहकों को ज़्यादा डेटा देने का ऐलान किया था।
Comments
Post a Comment