Skip to main content

Posts

Showing posts from March 3, 2018

व्हाट्सऐप पर आएगा ऐसा फीचर

व्हाट्सऐप पर आएगा ऐसा फीचर जो दिलाएगा गुड मॉर्निंग जैसे मैसेज से छुटकारा! अब व्हाट्सऐप पर जल्द 'गुड मॉर्निंग' जैसे फोरवार्डिड और स्पैम मैसेज से छुटकारा मिल सकता है। व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर का टेस्ट करते देखा गया है, जिसमें आपको फोरवार्ड किए हुए मैसेज के ऊपर 'फोर्वार्डिड' लिखकर आएगा। यानी, अगर आप हर दिन गुड मॉर्निंग, गुड नाइट जैसे फोरवार्ड किए जाने वाले मैसेज पसंद नहीं करते, तो आपको राहत मिल सकती है। यह फीचर डब्ल्यूएबीटाइनफो की नज़र में आया है, जो व्हाट्सऐप का अपडेट ट्रैकर है। दावा किया गया है कि यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा में एंड्रॉयड वी2.18.67 वर्ज़न के लिए है।  इसके साथ ही आपको बता दें स्टीकर फीचर अब एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा पर जारी कर दिया गया है। यह पहले विंडोज़ फोन के लिए आया था। ये दोनों फीचर बाइ डिफॉल्ट डिसेबल रखे गए हैं। वेबसाइट के मुताबिक, व्हाट्सऐप पर अगर यूज़र को किसी का फोरवार्डिड मैसेज मिलता है, तो अब उसे इस बात की जानाकरी दी जाएगी।   बता दें कि व्हाट्सऐप ने हाल में एंड्रॉयड और विंडोज़ फोन के लिए बीटा वर्ज़न में ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर दिया...

वीओएलटीई सेवा की शुरुआत 1 मार्च से

आइडिया 4जी वीओएलटीई सेवा की शुरुआत 1 मार्च से टेलीकॉम कंपनी आइडिया 1 मार्च से 4जी वीओएलटीई सेवा शुरू करने जा रही है। शुरुआती तौर पर यह सेवा जियो की तरह कंपनी अपने कर्मचारियों को देगी। मार्च के पहले 15 दिन के भीतर आइडिया की वीओएलटीई सेवा 30 शहरों समेत 4 सर्कल में शुरू की जाएगी। कोच्चि, त्रिवेंद्रम, कालीकट, पुणे, नासिक, नागपुर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और हैदराबाद इन शहरों में शामिल होंगे। आइडिया की 18 अप्रैल तक सभी 20 4जी सर्कल में वीओएलटीई सेवा लागू करने की योजना है। बता दें कि कर्मचारियों से इतर यह सेवा आम आइडिया यूज़र के लिए कब से शुरू होगी, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।  जैसा कि हमने पहले बताया, शुरुआत में यह सेवा कंपनी के कर्मचारियों को दी जाएगी। कर्मचारी कंपनी द्वारा प्रदान की गई सेवा के ज़रिए आम कॉल की तुलना में एचडी कॉल क्वालिटी का अनुभव कर पाएंगे। इस सेवा के ज़रिए वॉयस कॉल के दौरान भी इंटरनेट सेवा का निर्बाध ढंग से लाभ उठाया जाना संभव होगा। 4जी नेटवर्क के दायरे से बाहर आने पर यूज़र अपने आप 3जी व 2जी पर शिफ्ट हो सकेंगे। इस सेवा के साथ ही आइडिया तमाम ...

बीएसएनएल का 'होली धमाका' प्लान लॉन्च, 399

बीएसएनएल का 'होली धमाका' प्लान लॉन्च, 399 रुपये में मिलेगा 30 जीबी डेटा जियो, एयरटेल और वोडाफोन से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की टक्कर लगातार तेज़ हो रही है। एक के बाद एक किफायती प्लान लाने की कड़ी में अब बीएसएनएल ने 399 रुपये वाला 'होली धमाका' प्लान लॉन्च किया है, जो यूज़र को 30 जीबी डेटा देगा। इस प्लान में असीमित कॉल सेवा भी जुड़ी हुई है। यह प्लान पोस्टपेड ग्राहकों के लिए होगा और इसे 1 मार्च से लिया जा सकता है। इसकी वैधता एक बिलिंग साइकल (28-31 दिन तक) होगी।  399 रुपये के इस प्लान में 30 जीबी डेटा यूज़र को मिलेगा, जिसमें प्रतिदिन डेटा इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं होगी। यह प्लान, नए और मौज़ूदा, दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है। सब्सक्राइबर से एसटीडी और लोकल कॉल का चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही रोमिंग में की गईं कॉल भी पूरी तरह मुफ्त होंगी। ध्यान रहे, बीएसएनएल की 4जी सेवा फिलहाल केरल के कुछ सर्कल में ही लागू हैं। हालांकि, कंपनी ने देश के भीतर 10 सर्कल में 4जी वीओएलटीई सर्विस देने की दिशा में नोकिया से हाथ मिलाया है। बता दें कि कुछ दिन पहले बीएसएनएल के चेयर...

चांद पर 4जी नेटवर्क के लिए नोकिया,

चांद पर 4जी नेटवर्क के लिए नोकिया, वोडाफोन और ऑडी ने मिलाया हाथ! अगले साल चांद पर भी 4जी कनेक्टिविटी हो सकती है। नोकिया, वोडाफोन और ऑडी की साझेदारी में मून मिशन के तहत इस उपलब्धि को अंजाम दिए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वोडाफोन जर्मनी, नोकिया और कार निर्माता ऑडी ने मंगलवार को बताया कि हम सभी (कंपनियां) इस मिशन के तहत काम कर रहे हैं। बताया गया कि जिस दिन चांद पर पहले नासा वैज्ञानिक ने कदम रखा था, उसके ठीक 50 साल बाद इस मिशन को अंजाम दिया जाएगा। वोडाफोन ने बताया कि उसने नोकिया को इस मिशन में तकनीकी साझेदार बनाया है, जो स्पेस-ग्रेड नेटवर्क तैयार करेगा। इसके लिए एक हार्डवेयर का एक टुकड़ा तैयार होगा, जिसका वज़न शक्कर के थैले से भी कम होगा।  वोडाफोन ने बताया, ''कंपनियां बर्लिन की पीटीसाइंटिस्ट कंपनी के साथ काम में जुट गई हैं। साल 2019 में केप कैनावेरल से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर मुहिम को लॉन्च किया जाएगा।'' वोडाफोन जर्मनी के सीई हैन्स अमेत्सरीटर ने  कहा, ''इस प्रोजेक्ट में मोबाइल नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की आधुनिक तकनीक शामिल की गई है।...

जियो को चुनौती देने के लिए

जियो को चुनौती देने के लिए वोडाफोन की दो नए प्रीपेड पैक उतारने की तैयारी! खबर है कि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो को चुनौती देने के विचार से वोडाफोन इंडिया 549 और 799 रुपये के दो मासिक प्लान लॉन्च करने वाली है। इन प्लान में हर दिन इस्तेमाल के लिए क्रमशः 3.5 जीबी और 4.5 जीबी डेटा मिलेगा। 549 रुपये वाले पैक की सीधी भिड़ंत रिलायंस जियो के 509 रुपये वाले पैक से होगी जिसमें ग्राहकों को 28 दिन के लिए प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलता है। वहीं, जियो के पास 799 रुपये का प्लान भी है। 28 दिन की वैधता वाले इस प्लान में हर दिन इस्तेमाल के लिए 5 जीबी डेटा मिलेगा। पिछले महीने एयरटेल ने भी 799 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था। इस पैक में हर दिन इस्तेमाल के लिए 3.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके बाद ही रिलायंस जियो ने अपने 799 रुपये वाले पैक को अपग्रेड किया था।  प्रतिदिन 3.5 जीबी डेटा के हिसाब से 549 रुपये वाले पैक में वोडाफोन यूज़र को 28 दिनों में कुल 98 जीबी डेटा मिलेगा। दूसरी तरफ, 799 रुपये वाले पैक में कुल 126 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। इस पैक में अनलिमिटेड कॉल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल की सुविधा ...

180 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल के लिए

एयरटेल का 995 रुपये वाला प्रीपेड पैक 180 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल के लिए मोबाइल रीचार्ज से लंबे वक्त तक छुट्टी चाहिए तो आपको एयरटेल का नया अनलिमिटेड प्रीपेड पैक भाएगा। इस टेलीकॉम कंपनी ने 995 रुपये का पैक लॉन्च किया है। इसमें यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है, रोमिंग में भी। 180 दिनों की वैधता वाले इस पैक में ग्राहकों को हर महीने 1 जीबी 3जी/4जी डेटा दिया जाएगा। इस तरह से कुल डेटा 6 जीबी होगा। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की भी सुविधा होगी। वैसे, एयरटेल के बाकी अनलिमिटेड वॉयस कॉल पैक एक सीमा के साथ आते हैं। लेकिन 995 रुपये के रीचार्ज पैक में कोई सीमा नहीं है। यह ऑफर दिल्ली-एनसीआर, तेलंगाना, तमिलनाडु और अन्य टेलीकॉम सर्कल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।  एयरटेल का नया 995 रुपये वाला पैक उन यूज़र के लिए है जो फोन पर बहुत ज़्यादा बातें करना पसंद करते हैं। दूसरी तरफ, इस पैक के साथ मिलने वाला डेटा निराश करेगा। क्योंकि एयरटेल के ज़्यादातर अनलिमिटेड पैक हर दिन 1 जीबी 3जी/4जी डेटा की सुविधा के साथ आते हैं। इस पैक की कीमत एयरटेल के 999 रुपये वाले प्रीपेड पैक...

3,595 रुपये का फायदा

जियोफाई खरीदें 1,999 रुपये में, होगा 3,595 रुपये का फायदा रिलायंस जियो अब जल्द ही 1,999 रुपये के जियोफाई में मुफ्त डेटा और जियो वाउचर देना शुरू करेगी। इस ऑफर में ग्राहकों को कुल 3,595 रुपये का फायदा होगा। गैजेट्स 360 को पता चला है कि इस ऑफर के ज़रिए कंपनी 999 रुपये वाला जियोफाई 1,999 रुपये में देगी, जिसमें यूज़र को 1,295 रुपये का बंडल्ड डेटा और 2,300 रुपये के जियो वाउचर मिलेंगे। बता दें कि पिछले साल सितंबर में ही  जियोफाई की कीमत 1,999 रुपये से घटकर 999 रुपये  हुई थी। साथ ही एयरटेल ने भी अपने 4जी हॉटस्पॉट की  कीमत 999 रुपये  कर दी थी।  आगामी ऑफर के तहत, 1,999 रुपये का जियोफाई खरीदने वाले यूज़र को 1,295 रुपये मूल्य का डेटा मिलेगा। इसके तहत यूज़र 1.5 जीबी, 2 जीबी और 3 जीबी वाले प्लान का इस्तेमाल कर पाएंगे। पेटीएम, आजियो और रिलायंस डिजिटल के फायदे मिलाकर यूज़र को कुल 2,300 रुपये का फायदा मिलेगा। जोड़-घटाव करके देखें तो दोनों ऑफर को साथ में रखने पर मंहगी कीमत में जियोफाई खरीदने वाले यूज़र को 3,595 रुपये का फायदा होगा। नया जियो ऑफर अभी लाइव नहीं हुआ है ...