व्हाट्सऐप पर आएगा ऐसा फीचर जो दिलाएगा गुड मॉर्निंग जैसे मैसेज से छुटकारा! अब व्हाट्सऐप पर जल्द 'गुड मॉर्निंग' जैसे फोरवार्डिड और स्पैम मैसेज से छुटकारा मिल सकता है। व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर का टेस्ट करते देखा गया है, जिसमें आपको फोरवार्ड किए हुए मैसेज के ऊपर 'फोर्वार्डिड' लिखकर आएगा। यानी, अगर आप हर दिन गुड मॉर्निंग, गुड नाइट जैसे फोरवार्ड किए जाने वाले मैसेज पसंद नहीं करते, तो आपको राहत मिल सकती है। यह फीचर डब्ल्यूएबीटाइनफो की नज़र में आया है, जो व्हाट्सऐप का अपडेट ट्रैकर है। दावा किया गया है कि यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा में एंड्रॉयड वी2.18.67 वर्ज़न के लिए है। इसके साथ ही आपको बता दें स्टीकर फीचर अब एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा पर जारी कर दिया गया है। यह पहले विंडोज़ फोन के लिए आया था। ये दोनों फीचर बाइ डिफॉल्ट डिसेबल रखे गए हैं। वेबसाइट के मुताबिक, व्हाट्सऐप पर अगर यूज़र को किसी का फोरवार्डिड मैसेज मिलता है, तो अब उसे इस बात की जानाकरी दी जाएगी। बता दें कि व्हाट्सऐप ने हाल में एंड्रॉयड और विंडोज़ फोन के लिए बीटा वर्ज़न में ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर दिया...