
जियो को चुनौती देने के लिए वोडाफोन की दो नए प्रीपेड पैक उतारने की तैयारी!
प्रतिदिन 3.5 जीबी डेटा के हिसाब से 549 रुपये वाले पैक में वोडाफोन यूज़र को 28 दिनों में कुल 98 जीबी डेटा मिलेगा। दूसरी तरफ, 799 रुपये वाले पैक में कुल 126 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। इस पैक में अनलिमिटेड कॉल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल की सुविधा है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन 100 एसएमएस भेजने की भी सुविधा है। इसके अलावा नए वोडाफोन सब्सक्राइबर के लिए वोडाफोन प्ले का मुफ्त सब्सक्रिप्शन है।भले ही कंपनी इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देने की बात कर रही हो, लेकिन इसकी एक सीमा भी है। यूज़र एक दिन में सर्वाधिक 250 मिनट कॉल कर पाएंगे और हर हफ्ते इसकी सीमा 1,000 मिनट होगी। इसके अलावा 300 अलग अलग नंबर पर ही कॉल किया जा सकेगा। आपको जियो और एयरटेल के पैक के साथ इस तरह की सीमा नहीं मिलेगी।
पिछले हफ्ते ही वोडफोन ने 158 रुपये वाले प्लान को अपग्रेड करने की जानकारी दी थी। अब इस पैक में ग्राहकों को 28 दिन तक इस्तेमाल के लिए प्रतिदिन 1 जीबी डेटा मिलता है। अपग्रेड किए गए पैक में हर दिन अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 एसएमएस की सुविधा है।
Comments
Post a Comment