आपका मोबाइल नंबर 10 अंकों वाला ही रहेगा, मशीन के लिए आएगा 13 अंकों वाला सिम Himanshu Kushwaha | Updated: Feb 22, 2018 11:50 IST बुधवार से एक खबर इंटरनेट पर छाई हुई है कि आने वाले समय में हमें 13 अंकों का मोबाइल नंबर मिलेगा। दरअसल, यह खबर पूरी तरह से सही नहीं है। वास्तविक जानकारी यह है कि सिम आधारित मशीनों के बीच (एम2एम) संवाद के लिए जल्द ही 13 अंकों की नयी नंबर सीरीज़ इस्तेमाल होगी। इसका इस्तेमाल इंटरनेट के जरिए निगरानी कैमरे व कार ट्रेकिंग जैसे विभिन्न उपकरणों के नियंत्रण के लिए किया जा सकेगा। साफ-साफ बताया गया है कि मोबाइल नंबरों के लिए 10 अंकों की मौजूदा व्यवस्था ही कायम रहेगी। ऐसा माना जाता है कि दूरसंचार विभाग ने भारत संचार निगम बीएसएनएल सहित अन्य कंपनियों को सूचित किया है कि 13 अंकों की नंबर सीरीज़ का इस्तेमाल मशीन टू मशीन (एम2एम) संवाद में किया जाएगा। एम2एम संवाद में जहां 13 अंकों वाली नंबर योजना का उपयोग एक जुलाई 2018 से होगा। वहीं, मोबाइल फोन नंबरों के लिए 10 अंकों की मौजूदा व्यवस्था कायम रहेगी। बीएसएनएल ने अपने उपकरण वेंडरों को हाल ही में भेजे गए...