Skip to main content

Posts

Showing posts from February 21, 2018

वोडाफोन प्रीपेड का नया प्लान

वोडाफोन प्रीपेड का नया प्लान, असीमित कॉल के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा किफायती डेटा देने के मामले में टेलीकॉम कंपनियों का जियो से मुकाबला जारी है। इसी कड़ी में अब वोडाफोन अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए प्लान लेकर आई है। 28 दिन की वैधता वाले ये प्लान यूज़र को हाई स्पीड डेटा और असीमित वॉयस कॉल का फायदा देंगे। कंपनी ने 158 रुपये का एक प्लान पेश किया है, जिसमें यूज़र को असीमित वॉयस कॉल (250 मिनट प्रतिदिन और 1,000 मिनट प्रति सप्ताह) का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त यह प्लान यूज़र को 1 जीबी 4जी, 3जी डेटा हर दिन देगा। प्लान की वैधता 28 दिन है। दूसरा पैक 151 रुपये का है। इसमें यूज़र को 28 दिन की वैधता के साथ कुल 1 जीबी 4जी, 3जी डेटा मिलेगा। यह पैक असीमित वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आएगा। ध्यान रहे, ये दोनों पैक अभी सिर्फ केरल सर्कल के लिए लागू किए गए हैं।  बता दें कि वोडाफोन का 158 रुपये वाला प्लान सीधे रिलायंस के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देता है। जियो का यह प्लान असीमित वॉयस कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 1.5 जीबी डेटा (प्रतिदिन) 28 दिनों की वैधता के साथ प्रदान करता है। साथ ही इस ...

व्हाट्सऐप का नया फीचर, स्टीकर के साथ लोकेशन कर सकेंगे साझा

व्हाट्सऐप का नया फीचर, स्टीकर के साथ लोकेशन कर सकेंगे साझा सीमित विंडोज़ फोन यूज़र का ध्यान रखते हुए व्हाट्सऐप ने कुछ फीचर में बढ़ोत्तरी की है। विंडोज़ फोन के लिए नया व्हाट्सऐप बीटा अपडेट, 2.18.24. वर्ज़न के साथ देखा गया है। इस अपडेट में यूज़र को नए स्टीकर, आइकन देखने को मिल सकते हैं। ये फीचर एंड्रॉयड और आईफोन के लिए  उपलब्ध व्हाट्सऐप से हटकर होंगे। यह नया अपडेट विंडोज़ फोन यूज़र को लाइव लोकेशन साझा करने की सुविधा भी देगा, जो अब तक आईफोन व एंड्रॉयड यूज़र के लिए उपलब्ध थी। नया फीचर यूज़र तक कुछ सप्ताह में स्टेबल बिल्ड के साथ जारी कर दिया जाएगा।   विंडोज़ फोन के लिए नए बीटा अपडेट को सबसे पहले  WABetaInfo  के हवाले से देखा गया है। लाइव लोकेशन फीचर की बात करें तो एंड्रॉयड और आईओएस में पिछले साल अक्टूबर में यह फीचर दिया गया था। फीचर के ज़रिए लोग अपनी संपर्क सूची में शामिल लोगों के साथ लाइव लोकेशन साझा कर सकते हैं। नया वर्ज़न विंडोज़ फोन के लिए आधुनिक स्टीकर फीचर भी लेकर आ रहा है, जिससे समूह व व्यक्तिगत वार्ता के दौरान इन स्टीकर का इस्तेमाल संभव होगा। ...

गूगल पे होगा पेमेंट का नया ठिकाना

गूगल पे होगा पेमेंट का नया ठिकाना, एंड्रॉयड पे और वॉलेट अब ठंडे बस्ते में दिग्गज कंपनी गूगल जल्द एंड्रॉयड पे और गूगल वॉलेट की जगह 'गूगल पे' की सुविधा लेकर आ रही है। गूगल ने इसे लेकर इसी साल जनवरी में ऐलान किया था। जारी किए जाने वाले नए अपडेट के ज़रिए यूजर को नए डिज़ाइन और फीचर के साथ यूपीआई सेवा मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही गूगल वॉलेट ऐप का नया डिज़ाइन भी जारी किया जाएगा, जिसे गूगल पे सेंड का नाम दिया गया है।  ब्लॉग पोस्ट  में दी गई जानकारी के मुताबिक, गूगल पे ऐप का वर्ज़न डाउनलोड/अपडेट के लिए जारी कर दिया गया है। गूगल ने नए फीचर के साथ इसकी  वेबसाइट  को भी अपडेट भी किया है। लेकिन यूज़र को इस्तेमाल के लिए यह उपलब्ध होने में अभी वक्त लगेगा।  कंपनी की ओर से 4 नए यूट्यूब वीडियो भी जारी किए गए हैं, जिसमें नए ऐप को इस्तेमाल करने से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं। इसमें ऐप की सुरक्षा और इस्तेमाल के साथ-साथ पेमेंट आदि सेवाओं के बारे में विस्तार से यूज़र को बताया गया है। हालांकि, ऐप के फंक्शन में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। बता दें कि गूगल पे ऐप के इंटरफेस में...

बीएसएनएल का नया अनलिमिटेड

बीएसएनएल का नया अनलिमिटेड प्रीपेड पैक 99 रुपये में  सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने नए किफायती प्लान के साथ जियो से मुकाबला करने को तैयार दिख रही है। बीएसएनएल ने कैलकटा टेलीकॉम सर्कल में 99 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 26 दिन की वैधता के साथ आएगा, जिसमें यूज़र को दिल्ली और मुंबई छोड़कर असीमित वॉयस कॉल (रोमिंग में भी) सेवा मिलेगी। कैलकटा टेलीफोन्स के सीजीएम एसपी त्रिपाठी ने बताया, ''4जी सेवा शुरू करने से पहले बीएसएनेल 2100 मेगाहर्ट्ज़ स्पेकट्रम बैंड पर भी तेज़ी से काम कर रही है। इसके इसी साल मार्च तक शुरू होने की संभावना है।''    उन्होंने बताया कि उपकरण तैयार हैं और नई स्पेक्ट्रम सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी। कहा गया है कि 4जी सेवा 650 टावर के ज़रिए देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द शुरू हो सकती है। त्रिपाठी के मुताबिक, 99 रुपये वाले प्लान के साथ-साथ कंपनी ने 319 रुपये का प्लान भी उतारा है, जिसकी वैधता 90 दिन के लिए होगी। यह प्लान भी 99 रुपये वाले प्लान की तरह असीमित वॉयस कॉल सेवा के साथ आएगा। बता दें कि कंपनी का 999 रुपये वाला प्लान 181 दिनों के...