वोडाफोन प्रीपेड का नया प्लान, असीमित कॉल के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा किफायती डेटा देने के मामले में टेलीकॉम कंपनियों का जियो से मुकाबला जारी है। इसी कड़ी में अब वोडाफोन अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए प्लान लेकर आई है। 28 दिन की वैधता वाले ये प्लान यूज़र को हाई स्पीड डेटा और असीमित वॉयस कॉल का फायदा देंगे। कंपनी ने 158 रुपये का एक प्लान पेश किया है, जिसमें यूज़र को असीमित वॉयस कॉल (250 मिनट प्रतिदिन और 1,000 मिनट प्रति सप्ताह) का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त यह प्लान यूज़र को 1 जीबी 4जी, 3जी डेटा हर दिन देगा। प्लान की वैधता 28 दिन है। दूसरा पैक 151 रुपये का है। इसमें यूज़र को 28 दिन की वैधता के साथ कुल 1 जीबी 4जी, 3जी डेटा मिलेगा। यह पैक असीमित वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आएगा। ध्यान रहे, ये दोनों पैक अभी सिर्फ केरल सर्कल के लिए लागू किए गए हैं। बता दें कि वोडाफोन का 158 रुपये वाला प्लान सीधे रिलायंस के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देता है। जियो का यह प्लान असीमित वॉयस कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 1.5 जीबी डेटा (प्रतिदिन) 28 दिनों की वैधता के साथ प्रदान करता है। साथ ही इस ...