Android मैसेजिंग ऐप पर आया स्मार्ट रिप्लाई फ़ीचर, लेकिन... गूगल के एंड्रॉयड मैसेजेज़ ऐप में अब 'स्मार्ट रिप्लाई' फीचर आ गया है, जिससे आपके 'मन की बात' सुझाव के तौर पर आपके फोन पर लिखकर आ जाएगी। गूगल ने इस फीचर के संबंध में आधिकारिक तौर पर बुधवार को ऐलान किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित इस फीचर को कंपनी ने सितंबर 2016 में अपने मैसेजिंग ऐप गूगल अलो के साथ लॉन्च किया था। बता दें कि स्मार्ट रिप्लाई फीचर फिलहाल गूगल के वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर 'प्रोजेक्ट एफआई' के यूजर के लिए ही आया है। इसका दायरा कब बढ़ेगा, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। इस इंटेलिजेंट फीचर को लागू करने के लिए गूगल आपसे आपकी एसएमएस हिस्ट्री में प्रवेश करने की अनुमति लेगा। यह घोषणा प्रोजेक्ट एफआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए की गई। गूगल अलो के साथ लॉन्च हुआ 'स्मार्ट रिप्लाई' आपके मैसेज का जवाब खुद-ब-खुद 'सोचकर' आपको सुझाएगा। यह आपको आए मैसेज अपने हिसाब से पहचानकर, जवाब के विकल्प आपको दे देगा। साथ ही अगर आप इस सेवा का इस्तेमाल नहीं ...