
Android मैसेजिंग ऐप पर आया स्मार्ट रिप्लाई फ़ीचर, लेकिन...
यह घोषणा प्रोजेक्ट एफआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए की गई। गूगल अलो के साथ लॉन्च हुआ 'स्मार्ट रिप्लाई' आपके मैसेज का जवाब खुद-ब-खुद 'सोचकर' आपको सुझाएगा। यह आपको आए मैसेज अपने हिसाब से पहचानकर, जवाब के विकल्प आपको दे देगा। साथ ही अगर आप इस सेवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो एंड्रॉयड मैसेज की सेटिंग्स में जाकर इसे कभी भी बंद कर सकते हैं। यह फीचर अब गूगल अलो, जीमेल, गूगल असिस्टेंट के अलावा एंड्रॉयड मैसेजेज़ में भी शुरू हो गया है। लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया कि इसका इस्तेमाल फिलहाल प्रोजेक्ट एफआई के यूज़र ही कर पाएंगे।
दरअसल, जीबोर्ड बीटा एपीके की रिसर्च के दौरान यह बात सामने आई थी कि स्मार्ट रिप्लाई जैसा कोई फीचर लॉन्च हो सकता है और अब इस खबर पर मुहर लग गई है। आपको बता दें कि इस फीचर की यह भी खासियत होगी कि यह किसी एक ऐप पर चलने के बजाय कई तरह के ऐप पर काम करने में सक्षम होगा। इसे अलो, एंड्रॉयड मैसेजेज़ और हैंगआउट के अलावा फेसबुक, मैसेंजर लाइट, व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप को भी सपोर्ट करते देखा गया है। कुछ सीमाओं के साथ इसका इस्तेमाल आप स्नैपचैट पर भी कर पाएंगे।
बता दें कि गूगल अलो पर भी यह फीचर आपकी पूरी चैट हिस्ट्री और डेटा हासिल करने की अनुमति लेता है। स्मार्ट रिप्लाई को लेकर काफी कुछ जानकारियां आना अभी बाकी हैं। इस तरह के ऐप में अभी गूगल के पास हैंगआउट, अलो और एंड्रॉयड मैसेजेज़ जैसे विकल्प हैं। इसके अलावा कंपनी तमाम ऐप पर तरह-तरह के फीचर देती रही है।
Comments
Post a Comment