Skip to main content

Posts

Showing posts from December 11, 2017

WhatsApp वेब पर दो नए फीचर आने की ख़बर, जानें इनके बारे में

व्हाट्सऐप ऐप पर  मौजूद  'पिक्चर इन पिक्चर' मोड अब डेस्कटॉप पर भी आने वाला है। जानकारी मिली है कि यह फीचर व्हाट्सऐप वेब क्लाइंट के लिए जारी किए गए अपडेट का हिस्सा है। इसके अलावा यूज़र अब किसी भी ग्रुप में किसी शख्स को निजी तौर पर मैसेज भेज पाएंगे। इससे पहले व्हाट्सऐप द्वारा  'रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप' सेटिंग्स  लाया गया था, इसकी मदद से एडमीनिस्ट्रेटर किसी भी सदस्य को मैसेज, फोटो, वीडियो, जिफ, डॉक्यूमेंट या वॉयस मैसेज भेजने पर पाबंदी लगा सकते हैं।  जानने के लिए यहां क्लिक करे व्हाट्सऐप के नए फीचर की जानकारी देने के लिए मशूहर व्हाट्सऐपबीटाइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप वेब क्लाइंट के 0.2.7315 वर्ज़न में दो नए फीचर आए हैं। पहला फीचर है पिक्चर इन पिक्चर मोड। इसकी मदद से यूज़र वीडियो को अलग पॉप अप स्क्रीन में देख पाएंगे। यहां प्ले/ पॉज़, वॉल्यूम और टाइमलाइन स्लाइडर जैसे नियंत्रण मौज़ूद रहते हैं। एक  नया आइकन  दिया गया है जिसकी मदद से पिक्चर इन पिक्चर वीडियो कंटेंट एक्टिव हो जाएगा। इस दौरान आप मौजूदा स्क्रीन पर किसी से चैट कर सकेंगे, या फिर कोई और क...