टेनॉर डी स्मार्टफोन शुक्रवार को पहली बार अमेज़न इंडिया पर बिकेगा टेनॉर डी स्मार्टफोन शुक्रवार को पहली बार अमेज़न इंडिया पर बिकेगा Naina Gupta | Updated: Jan 04, 2018 17:38 IST अमेज़न इंडिया ने अपने टेनॉर ब्रांड के तहत टेनॉर डी स्मार्टफोन दिसंबर, 2017 में लॉन्च किया था। 10.or D को लॉंगचीयर के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। यह स्मार्टफोन, कंपनी के क्राफ्टेड फॉर अमेज़न प्रोग्राम का हिस्सा है। इस प्रोग्राम में ऐसे प्रोडक्ट शामिल हैं जो भारत के लिए हैं और भारत में ही बनाए गए हैं। 5 जनवरी, शुक्रवार को अमेज़न इंडिया पर टेनॉर डी स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। टेनॉर डी की कीमत व उपलब्धता 10.or D स्मार्टफोन को अमेज़नडॉटइन पर दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलेगा। 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है जबकि 3 जीबी रैम वेरिएंट 5,999 रुपये में मिलेगा। फोन को ऐम गोल्ड और बियॉन्ड ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। ...