Skip to main content

टेनॉर डी स्मार्टफोन शुक्रवार को पहली बार अमेज़न इंडिया पर बिकेगा

????? ?? ?????????? ???????? ?? ???? ??? ?????? ?????? ?? ??????टेनॉर डी स्मार्टफोन शुक्रवार को पहली बार अमेज़न इंडिया पर बिकेगा????? ?? ?????????? ???????? ?? ???? ??? ?????? ?????? ?? ??????
टेनॉर डी स्मार्टफोन शुक्रवार को पहली बार अमेज़न इंडिया पर बिकेगा
अमेज़न इंडिया ने अपने टेनॉर ब्रांड के तहत टेनॉर डी स्मार्टफोन दिसंबर, 2017 में लॉन्च किया था। 10.or D को लॉंगचीयर के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। यह स्मार्टफोन, कंपनी के क्राफ्टेड फॉर अमेज़न प्रोग्राम का हिस्सा है। इस प्रोग्राम में ऐसे प्रोडक्ट शामिल हैं जो भारत के लिए  हैं और भारत में ही बनाए गए हैं।  5 जनवरी, शुक्रवार को अमेज़न इंडिया पर टेनॉर डी स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

टेनॉर डी की कीमत व उपलब्धता
10.or D स्मार्टफोन को अमेज़नडॉटइन पर दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलेगा। 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है जबकि 3 जीबी रैम वेरिएंट 5,999 रुपये में मिलेगा। फोन को ऐम गोल्ड और बियॉन्ड ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

टेनॉर डी एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आता है और अमेज़न प्राइम मेंबर को कंपनी एक साल की अतिरिक्त वारंटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा, जियो अनलिमिटेड प्लान के साथ 1,500 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा।

(यह भी पढ़ें: टेनॉर डी का रिव्यू

टेनॉर डी स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला टेनॉर डी एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई दी गई है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही फोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को जारी किया जाएगा, लेकिन अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले और 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला एक स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 2 जीबी या 3 जीबी रैम है। स्मार्टफोन में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि आगे की तरफ़ एक 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

टेनॉर डी में 16 जीबी या 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में 3500 एमएएच बैटरी है जिसके 2 दिन की बैटरी लाइफ, 70  घंटे तक का एमपी3 प्लेबैक टाइम, 10 घंटे तक वेब ब्राउज़िंग और 25 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। 

अमेज़न का कहना है कि 10.or D में फिंगरप्रिंट सेंसर, रियर पैनल पर दिया गया है। जो स्मार्टफोन को 0.2 सेकेंड में ही अनलॉक कर सकता है। फोन में दिए गए डायरैक स्पीकर की भी कंपनी जोर देकर तारीफ़ कर रही है।
अमेज़न इंडिया ने अपने टेनॉर ब्रांड के तहत टेनॉर डी स्मार्टफोन दिसंबर, 2017 में लॉन्च किया था। 10.or D को लॉंगचीयर के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। यह स्मार्टफोन, कंपनी के क्राफ्टेड फॉर अमेज़न प्रोग्राम का हिस्सा है। इस प्रोग्राम में ऐसे प्रोडक्ट शामिल हैं जो भारत के लिए  हैं और भारत में ही बनाए गए हैं।  5 जनवरी, शुक्रवार को अमेज़न इंडिया पर टेनॉर डी स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

टेनॉर डी की कीमत व उपलब्धता
10.or D स्मार्टफोन को अमेज़नडॉटइन पर दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलेगा। 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है जबकि 3 जीबी रैम वेरिएंट 5,999 रुपये में मिलेगा। फोन को ऐम गोल्ड और बियॉन्ड ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

टेनॉर डी एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आता है और अमेज़न प्राइम मेंबर को कंपनी एक साल की अतिरिक्त वारंटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा, जियो अनलिमिटेड प्लान के साथ 1,500 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा।

(यह भी पढ़ें: टेनॉर डी का रिव्यू

टेनॉर डी स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला टेनॉर डी एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई दी गई है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही फोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को जारी किया जाएगा, लेकिन अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले और 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला एक स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 2 जीबी या 3 जीबी रैम है। स्मार्टफोन में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि आगे की तरफ़ एक 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

टेनॉर डी में 16 जीबी या 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में 3500 एमएएच बैटरी है जिसके 2 दिन की बैटरी लाइफ, 70  घंटे तक का एमपी3 प्लेबैक टाइम, 10 घंटे तक वेब ब्राउज़िंग और 25 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। 

अमेज़न का कहना है कि 10.or D में फिंगरप्रिंट सेंसर, रियर पैनल पर दिया गया है। जो स्मार्टफोन को 0.2 सेकेंड में ही अनलॉक कर सकता है। फोन में दिए गए डायरैक स्पीकर की भी कंपनी जोर देकर तारीफ़ कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

Jio Recharge2018 All PlanFor Jio

                           रिलायंस जियो के हर दिन 1 जीबी डेटा वाले रीचार्ज पैक मंगलवार से हो जाएंगे सस्ते hkkanpur.blogspot.in रिलायंस जियो के नए साल के मौके पर एक और धमाका करने की तैयारी की है। गैजेट्स 360 को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि हैप्पी न्यू ईयर 2018 ऑफर के तहत प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 60 रुपये तक कम कर दी गई है। ताज़ा कटौती के बाद 1 जीबी प्रति दिन 4जी डेटा वाला 199 रुपये का मौज़ूदा प्लान ग्राहकों को 149 रुपये में मिलेगा। मज़ेदार बात है कि टैरिफ में नए बदलाव के बाद एक बार फिर रीचार्ज पैक अक्टूबर से पहले वाली कीमत के आसपास उपलब्ध होंगे। जियो प्रीपेड रीचार्ज पैक को सस्ता करने के अलावा कंपनी प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाले भी कई प्लान पेश करेगी। टैरिफ में बदलाव और नए प्लान मंगलवार को प्रभावी तौर पर लागू हो जाएंगे। कंपनी आने वाले दिनों में ऐसे ही और कई ऑफर का ऐलान करेगी।  मंगलवार से 199, 399, 459 और 499 रुपये वाले जियो प्लान अब ग्राहकों को क्रमशः 149, 349, 399 और 449 रुपये म...

जियो फोन यूज़र के लिए खुशखबरी, 14 फरवरी से फोन में चलेगा

जियो फोन यूज़र के लिए खुशखबरी, 14 फरवरी से फोन में चलेगा फेसबुक भी जियो फोन यूज़र के लिए खुशखबरी है। बुधवार से रिलायंस जियो अपने  जियो फोन  में फेसबुक ऐप का खास वर्ज़न उपलब्ध करवा रही है। 14 फरवरी से उपलब्ध होने वाले इस वर्ज़न को जियो ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। यह ऐप खास तौर पर जियो काईओएस के लिए तैयार किया गया है। ज्ञात हो कि जियो का स्मार्ट 4जी फीचर फोन वेब-आधारित काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। नए फेसबुक ऐप की बात करें तो यह पुश नोटिफिकेशन, वीडियो, एक्सटर्नल लिंक के साथ सिंकिंग को जियो फोन में सपोर्ट करेगा। साथ ही जियो फोन में दिए गए कर्सर फीचर को भी यह ऐप न्यूज़ फीड और फोटो के लिए सपोर्ट करेगा।  इस ऐलान के बाद फेसबुक एक थर्ड पार्टी ऐप की तरह कस्टम काईऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इससे पहले भी इस तरह के फोन में बाहरी ऐप को हैंडसेट में जगह मिली है। इससे पहले कैलिफोर्निया के एक स्टार्टअप ने फीचर फोन में व्हॉट्सऐप देकर इस तरह की चर्चा पर विराम लगा दिया था कि ऐसे हैंडसेट में व्हॉट्सऐप, फेसबुक संभव नहीं है जियो के डायरेक्टर आकाश...

49 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 1 जीबी 4जी डेटा

जियो फोन यूज़र को अब 49 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 1 जीबी 4जी डेटा रिलायंस जियो ने तय कर लिया है कि ग्राहकों के लिए सारे ऑफर इतने सस्ते कर दो कि उनके पास इनकार करने का विकल्प ही ना रहे। अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव करने के बाद रिलायंस जियो ने  जियो फोन  के लिए नया रीचार्ज पैक ज़ारी किया है। यह पैक मात्र 49 रुपये का है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। कीमत को देखते हुए इस पैक में मिलने वाली सुविधाएं और चौकाने वाली हैं। जियो फोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र मात्र 49 रुपये में 28 दिनों के लिए असीमित कॉल की सुविधा पाएंगे। इसके अलावा इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा भी मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि Jio Phone को बीते साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। यह फीचर फोन जियोम्यूज़िक, जियोटीवी और जियोसिनेमा जैसे ऐप के साथ आता है।  हाल ही में बाज़ार में 26 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ, रिलायंस जियो देश में 2017 की चौथी तिमाही में सबसे बड़ी  फ़ीचर फोन कंपनी बनने की बात सामने आई  थी। बुधवार को काउंटरप्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में इस जानकारी का पता चला। इसका श्रेय ज...