
Airtel का नया ऑफर, 149 रुपये में रोज़ाना 1 जीबी डेटा
जैसा कि हमने बताया, यह कोई नया पैक न होकर एयरटेल का पुराना 149 रुपये वाला प्लान है जिसे अपग्रेड कर दिया गया है। पहले एयरटेल इस पैक में यूजर को महीने भर के लिए 1 जीबी 3जी/4जी डेटा, असीमित कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ देती थी। खास बात यह थी कि इस प्लान में पूरे 28 दिन के लिए 1 जीबी 3जी/4जी डेटा दिया जाता था। इस नए प्लान की जानकारी टेलीकॉमटॉक ने दी है। बताया गया है कि माय एयरटेल ऐप पर दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कुछ सर्कल पर यह प्लान दिख रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि यह ऑफर कुछ ही सर्कल के यूजर के लिए हो सकता है।
इस हफ्ते ही एयरटेल ने अपने 199 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किए थे। 199 रुपये वाले पैक में आपको जहां 1.4 जीबी 3जी/4जी डेटा प्रतिदिन 28 दिन की वैधता के साथ दिया जाएगा, वहीं 448 रुपये वाला प्लान इसी डेटा ऑफर के साथ 82 दिन की वैधता लेकर आएगा। अगर आप 509 रुपये खर्च करते हैं, तो सारे लाभ यही रहेंगे, बस वैधता 90 दिन हो जाएगी। इन सभी पैक में असीमित कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन शामिल हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि एयरटेल का एक 399 रुपये वाला प्लान भी है, जो यूजर को 1 जीबी 3जी/4जी डेटा प्रतिदिन मुहैया करवाता है। इसमें भी यूजर को असीमित वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन इस्तेमाल करने के लिए मिलते हैं। इसमें डेटा, कॉल और एसएमएस का लाभ आप 84 दिन तक उठा पाएंगे।
Comments
Post a Comment