
स्मार्टफोन के कैमरा ऐप से आप कर सकेंगे YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग
फीचर आ जाने के बाद डायरेक्ट कैमरे की मदद से YouTube पर वीडियो बनाकर पोस्ट करने वालों के लिए लाइव स्ट्रीम बेहद आसान हो जाएगी। इस फीचर के आ जाने के बाद फेसबुक लाइव और ट्विटर के पेरीस्कोप को कड़ी टक्कर मिल सकती है। लाइवस्ट्रीम वीडियो के लिए वर्तमान में इन्हें अच्छी-खासी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है।बता दें कि सोनी ने भी साल 2014 में लाइव स्ट्रीम फीचर से लैस एक्सपीरिया ज़ेड3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसी तरह सैमसंग ने भी ब्रॉडकास्ट फीचर को साल 2015 में गैलेक्सी नोट 5 में दिया था।
इसी के साथ ही YouTube भी लाइव स्ट्रीमिंग के अनुभव को विस्तार देने के लिए लाइव डीप लिंक का दायरा बढ़ा रही है। इसकी मदद से एंड्रॉयड ऐप की मदद से ही यूट्यूब लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। सिर्फ एक टैप के साथ इसके ज़रिए लाइव स्ट्रीमिंग संभव है। इसका अनुभव एंड्रॉयड मार्शमैलो व उससे ऊपर के वर्ज़न में लिया जा सकता है।

मोबाइल यूज़र के साथ-साथ YouTube डेस्कटॉप यूज़र के लिए भी लाइव स्ट्रीमिंग सहज बनाने की ओर बढ़ रही है। यूट्यूब ने इन यूज़र के लिए youtube.com/webcam वेबपेज भी बनाया है, जहां स्ट्रीमिंग एक क्लिक से शुरू हो जाएगी। साथ ही दायीं ओर गो लाइव बटन भी दी गई है, जहां से बिना हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर जोड़े इसका फायदा उठाया जा सकता है। ज्ञात हो, लाइव स्ट्रीम फीचर को आगे ले जाने के लिए यूट्यूब ने पिछले महीने ऑटोमैटिक कैप्शन, लाइव चैट रिप्ले और लोकेशन टैग के फीचर जोड़े थे।
Comments
Post a Comment