
1 फरवरी से बंद हो जाएगी BSNL की मुफ्त कॉल सेवा
'संडे को मुफ्त कॉल' की सेवा खत्म होने के बाद ग्राहकों से सप्ताह के बाकी दिनों की तरह लैंडलाइन/कॉम्बो/एफटीटीएएच ब्रोडबैंड प्लान की कीमत वसूली जाएगी। त्रिपाठी ने बताया कि यह बदलाव पुराने और नए, दोनों तरह के ग्राहकों पर समान रूप से लागू होगा।कैलटेल के अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि बीएसएनएल ने जनवरी के मध्य में 'रात में मुफ्त कॉल' सेवा की सीमा बदलकर रात 9 बजे के बजाय रात 10:30 बजे की थी। कंपनी के इस एक के बाद एक नियमों के बदलाव के बाद बीएसएनएल के ग्राहकों को निराशा हो सकती है।
आपको बता दें कि 'मुफ्त रात्रि कॉल' और 'मुफ्त संडे कॉल', दोनों ही सेवाओं की शुरुआत 21 अगस्त 2016 में हुई थी। सेवा को हटाने का प्रस्ताव बीएसएनएल के हेडक्वार्टर भेज दिया गया है, जिसे लेकर अधिकारियों को उम्मीद है कि वह जल्द मंजूर हो जाएगा।
'कैलकटा टेलीफोन्स' की बात करें तो इसके लगभग 6 लाख फिक्स कनेक्शन हैं। देशभर में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के 1 करोड़ 20 लाख कनेक्शन हैं।
Comments
Post a Comment