Skip to main content

5 पावर बैंक: जो आपके बजट में भी आएंगे और जेब में भी!

5 ???? ????: ?? ???? ??? ??? ?? ????? ?? ??? ??? ??!
5 पावर बैंक: जो आपके बजट में भी आएंगे और जेब में भी!
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जितनी अहमियत एक बेहतर स्मार्टफोन की है, उतना ही जरूरी हो गया है उसे फुल चार्ज रखना। रोज़ाना ऑफिस आना-जाना हो या लंबी दूरी की यात्राएं, स्मार्टफोन की बैटरी को अगर किसी डिवाइस ने संभाला है, तो वो है पावर बैंक। कई रिपोर्ट में लगातार कहा गया है कि भारत में पावर बैंक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। एक या दो साल पहले जहां यूजर कम पावर वाले 5000 एमएएच तक के पावर बैंक लेना पसंद करते थे, वहीं अब यह डिमांड 10000-15000 एमएएच तक पहुंच गई है। शायद यही वजह है कि शाओमी और इंटेक्स जैसी कंपनियां हर तिमाही में नया पावर बैंक लेकर आ रही हैं। 

आज बाज़ार में पावर बैंक के लिए शाओमी, पोर्ट्रोनिक्स, पेबल, क्रोमा और इंटेक्स जैसी कंपनियों के भरपूर विकल्प हैं, लेकिन क्या आप एक भारी-भरकम, आड़े-तिरछे आकार का मोटा पावर बैंक रखने से परेशान हैं? मोटे और बेडौल आकार वाले पावर बैंक रखने से बेहतर है उन पावर बैंकों की तरफ रुख किया जाए, जो स्लिम और स्लीक डिजाइन वाले हैं और जेब में आपके फोन जितनी ही जगह लेते हैं। इन्हें आप या तो फोन के साथ एक ही पॉकेट में या फिर किसी दूसरी पॉकेट में आसानी से साथ रखकर रोज़मर्रा की यात्राएं कर सकते हैं।आपको बता दें कि हम परफॉर्मेंस के आधार पर इन पावर बैंक को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं। आपकी जेब के स्पेस और बजट के बीच बेहतर तालमेल जैसे बिंदुओं को हमने आधार बनाया है। आइए जानें ऐसे पावर बैंक के बारे में जो आपके बजट में भी समायेंगे और जेब में भी...   

Karbonn Polymer 5 (5000 एमएएच, कीमत 999 रुपये)
 
karbonn polymer 5

दूर से देखने पर यह पावर बैंक किसी कार्ड वॉलेट जैसा दिखता है। 5000 एमएएच की क्षमता वाले इस पावर बैंक में लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। इसमें ऊपर की तरफ माइक्रो और मिनी कनेक्टर दिए गए हैं। स्लिम लुक वाला यह पावर बैंक हाथ में पूरी तरह फिट बैठता है। इतना ही नहीं, इसमें टच सेंसर जैसा यूनिक फीचर भी है, जिसे आप उंगली से आसानी से ऑन/ ऑफ कर पाएंगे। यह 127 मिलीमीटर लंबा और 65 मिलीमीटर चौड़ा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 999 रुपये है। यूजर ने इस पावर बैंक को यहां 4.2 रेटिंग के साथ-साथ काफी बेहतर रिव्यू दिए हैं। 

Lenovo PB410 Silver (5000 एमएएच, कीमत 1,450 रुपये)
 
lenovo power bank

5000 एमएएच की क्षमता के साथ लेनोवो का यह पावर बैंक स्लिम लुक वाला है। इस पावरबैंक में एक खास प्रोटेक्शन फीचर भी है, जो आपके स्मार्टफोन को ओवरचार्ज होने से पैदा होने वाले खतरों से बचाएगा। कम वज़न वाले इस पावर बैंक को साथ लेकर आप आराम से यात्रा कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया से आप इसे 1,450 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके साथ 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी। यूजर ने इसके रिव्यू में खास तौर से कम वज़न और बेहतर आकार की तारीफ की है। 

Mi PLM02ZM (10000 एमएएच, कीमत 1,099 रुपये)
 
mi power bank

लीथियम पॉलीमर के दम पर शाओमी ये दावा करती है कि यह आपकी डिवाइस को कम समय में बेहतर चार्जिंग देगा। 218 ग्राम वज़नी व 14.1 मिलीमीटर मोटा, यह पावरबैंक जेब में लगभग एक फोन जितनी ही जगह लेता है। इसे आपको अलग से हाथ में पकड़ने या कैरीबैग रखने की जरूरत महसूस नहीं होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर आप इसे 6 महीने की वारंटी के साथ 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Intex IT-PBA 10K (10000 एमएएच, कीमत 1,199 रुपये)
 
intex power bank

240 ग्राम वज़नी और 15 मिलीमीटर मोटा यह पावर बैंक 10000 एमएएच की क्षमता रखता है। इसमें भी लीथियम पॉलीमर बैटरी इस्तेमाल की गई है। 1 साल की वारंटी और 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आने वाले इस पावर बैंक की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 1,199 रुपये है। इसकी लंबाई 150 मिलीमीटर और चौड़ाई 72 मिलीमीटर है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से जेब में डालकर रख सकते हैं। 

Portronics POR-694 POR-694 Power Wallet (10000 एमएएच, कीमत 1,329 रुपये)
 
portronics

10000 एमएएच वाला यह पावर बैंक 160 मिलीमीटर लंबा और 13.65 मिलीमीटर चौड़ा है। इसका कुल वज़न 235 ग्राम है। बनावट की वजह से यह आपकी जेब में एक फोन जितनी जगह लेगा और सफर के दौरान आपको इसे रखने में कोई खास दिक्कत नहीं आएगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आप इसे 1 साल की वारंटी के साथ 1,329 रुपये में खरीद सकते हैं।   

हमारे सुझाए गए पावर बैंक के अलावा भी आप इस कैटेगरी में वेयोन, वीवान, पोव रेस और आई-बॉल जैसी कंपनियों के पावर बैंक खरीद सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Jio Recharge2018 All PlanFor Jio

                           रिलायंस जियो के हर दिन 1 जीबी डेटा वाले रीचार्ज पैक मंगलवार से हो जाएंगे सस्ते hkkanpur.blogspot.in रिलायंस जियो के नए साल के मौके पर एक और धमाका करने की तैयारी की है। गैजेट्स 360 को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि हैप्पी न्यू ईयर 2018 ऑफर के तहत प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 60 रुपये तक कम कर दी गई है। ताज़ा कटौती के बाद 1 जीबी प्रति दिन 4जी डेटा वाला 199 रुपये का मौज़ूदा प्लान ग्राहकों को 149 रुपये में मिलेगा। मज़ेदार बात है कि टैरिफ में नए बदलाव के बाद एक बार फिर रीचार्ज पैक अक्टूबर से पहले वाली कीमत के आसपास उपलब्ध होंगे। जियो प्रीपेड रीचार्ज पैक को सस्ता करने के अलावा कंपनी प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाले भी कई प्लान पेश करेगी। टैरिफ में बदलाव और नए प्लान मंगलवार को प्रभावी तौर पर लागू हो जाएंगे। कंपनी आने वाले दिनों में ऐसे ही और कई ऑफर का ऐलान करेगी।  मंगलवार से 199, 399, 459 और 499 रुपये वाले जियो प्लान अब ग्राहकों को क्रमशः 149, 349, 399 और 449 रुपये म...

जियो फोन यूज़र के लिए खुशखबरी, 14 फरवरी से फोन में चलेगा

जियो फोन यूज़र के लिए खुशखबरी, 14 फरवरी से फोन में चलेगा फेसबुक भी जियो फोन यूज़र के लिए खुशखबरी है। बुधवार से रिलायंस जियो अपने  जियो फोन  में फेसबुक ऐप का खास वर्ज़न उपलब्ध करवा रही है। 14 फरवरी से उपलब्ध होने वाले इस वर्ज़न को जियो ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। यह ऐप खास तौर पर जियो काईओएस के लिए तैयार किया गया है। ज्ञात हो कि जियो का स्मार्ट 4जी फीचर फोन वेब-आधारित काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। नए फेसबुक ऐप की बात करें तो यह पुश नोटिफिकेशन, वीडियो, एक्सटर्नल लिंक के साथ सिंकिंग को जियो फोन में सपोर्ट करेगा। साथ ही जियो फोन में दिए गए कर्सर फीचर को भी यह ऐप न्यूज़ फीड और फोटो के लिए सपोर्ट करेगा।  इस ऐलान के बाद फेसबुक एक थर्ड पार्टी ऐप की तरह कस्टम काईऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इससे पहले भी इस तरह के फोन में बाहरी ऐप को हैंडसेट में जगह मिली है। इससे पहले कैलिफोर्निया के एक स्टार्टअप ने फीचर फोन में व्हॉट्सऐप देकर इस तरह की चर्चा पर विराम लगा दिया था कि ऐसे हैंडसेट में व्हॉट्सऐप, फेसबुक संभव नहीं है जियो के डायरेक्टर आकाश...

49 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 1 जीबी 4जी डेटा

जियो फोन यूज़र को अब 49 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 1 जीबी 4जी डेटा रिलायंस जियो ने तय कर लिया है कि ग्राहकों के लिए सारे ऑफर इतने सस्ते कर दो कि उनके पास इनकार करने का विकल्प ही ना रहे। अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव करने के बाद रिलायंस जियो ने  जियो फोन  के लिए नया रीचार्ज पैक ज़ारी किया है। यह पैक मात्र 49 रुपये का है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। कीमत को देखते हुए इस पैक में मिलने वाली सुविधाएं और चौकाने वाली हैं। जियो फोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र मात्र 49 रुपये में 28 दिनों के लिए असीमित कॉल की सुविधा पाएंगे। इसके अलावा इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा भी मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि Jio Phone को बीते साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। यह फीचर फोन जियोम्यूज़िक, जियोटीवी और जियोसिनेमा जैसे ऐप के साथ आता है।  हाल ही में बाज़ार में 26 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ, रिलायंस जियो देश में 2017 की चौथी तिमाही में सबसे बड़ी  फ़ीचर फोन कंपनी बनने की बात सामने आई  थी। बुधवार को काउंटरप्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में इस जानकारी का पता चला। इसका श्रेय ज...