पोस्टपेड प्लान से उठाया पर्दा, जानिए फायदे सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने असम में नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लॉन्च

बीएसएनएल ने नए पोस्टपेड प्लान से उठाया पर्दा, जानिए फायदे
गोविल ने बताया, ''कंपनी ने अंतरराष्टीय वाई-फाई हॉट-स्पॉट भी लॉन्च किए हैं, जिनका फायदा देश से बाहर यात्रा कर रहे यूज़र को माय बीएसएनएल ऐप के ज़रिए मिलेगा। यह प्लान 501 रुपये में 30 दिन की वैधता के साथ आएगा।''
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने पोस्टपेड यूज़र को ध्यान में रखते हुए नए डेटा व कॉलिंग प्लान उतारे थे। बीएसएनएल का होली धमाका प्लान भी आया था, जिसमें यूज़र को 399 रुपये में 30 जीबी डेटा (एक बिलिंग साइकल के लिए) मिलता है। नया प्लान देशभर के बीएसएनएल ग्राहकों के लिए लागू है। 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 30 जीबी बंडल्ड डेटा दिया जाता है। इसमें कोई दैनिक बाध्यता नहीं होती। एसटीडी और लोकल कॉल समेत रोमिंग में कॉल के लिए भी ग्राहकों से कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली जाती है। बता दें कि बीएसएनएल की 4जी सेवा, फिलहाल केरल के कुछ सर्कल में ही लागू है। हाल में नोकिया के साथ मिलकर सरकारी टेलीकॉम कंपनी 10 सर्कल के लिए 4जी नेटवर्क विस्तार पर कदम बढ़ा रही है।
Comments
Post a Comment