
Thomson ने भारत में लॉन्च किए 3 स्मार्ट टीवी, कीमत 13,490 से शुरू
Thomson के 43 इंच वाले टीवी की बात करें तो यह 43TM4377 मॉडल नाम के साथ आया है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है। इसमें एलजी का आईपीएस पैनल है। यह एचडीआर को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि टीवी 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देगा। हार्डवेयर की बात करें तो यह एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर चलता है। टीवी में डुअल कोर कॉरटेक्स-ए53 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। माली-टी720 जीपीयू भी सहायता के लिए दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 8 जीबी का है। हेडफोन जैक और एसडी कार्ड स्लॉट के लिए जगह दी गई है। वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी इसमें मिलेगी।

थॉमसन स्मार्ट टीवी 32 इंच वेरिएंट
अब आते हैं Thomson smart TV के सबसे सस्ते 32 इंच वेरिएंट पर। इसकी कीमत 13,490 रुपये है। इसमें सैमसंग का एलईडी बैकलिट पैनल है। टीवी एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 8जीबी रैम दिए गए हैं। कुल ऑडियो आउटपु 20 वॉट का है। मल्टीपल पोर्ट के साथ इसमें भी हेडफोन जैक, एसडी कार्ड स्लॉट और वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा मौज़ूद है।
Comments
Post a Comment