
Paytm पर देखें आईपीएल 2018 का लाइव स्कोर, खरीदें टी20 मैच के टिकट भी
अन्य पारंपरिक क्रिकेट ऐप की तरह Paytm पर भी एक-एक बॉल के अपडेट यूज़र को मिलेंगे। मोबाइल वॉलिट ऐप पर क्रिकेट अपडेट क्यों? इस पर Paytm का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हमने क्रिकेट स्कोर की सुविधा ऐप में दी है।
Paytm के सीओओ किरन वायसरेड्डी ने बताया, ''क्रिकेट भारत देश में धर्म की तरह है। हरेक क्रिकेट फैन पल-पल के स्कोर की जानकारी रखना चाहता है। इसलिए हमने ऐप में क्रिकेट स्कोर की सुविधा दी है। आपको Paytm पर ही आईपीएल मैच का स्कोर पता चल जाएगा, इसके लिए किसी अन्य ऐप का रुख करने की ज़रूरत नहीं है।''
जैसा कि हमने पहले बताया कि Paytm ने किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ साझेदारी की है। Paytm से इन टीमों के मैच टिकट भी हासिल किए जा सकते हैं। क्रिकेटप्रेमियों को मैच टिकट, और आईपीएल वाली जगह के लिए फ्लाइट, ट्रेन, बस टिकट आदि में कैशबैक भी दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment