
Airtel ने लॉन्च किया 249 रुपये का नया पैक, 349 रुपये वाला प्रीपेड पैक हुआ और फायदेमंद
नए 249 रुपये और 349 रुपये वाले पैक अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल की सुविधा के साथ आते हैं। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त होता है। वैसे, अनलिमिटेड कॉल की एक सीमा है। जानकारी मिली है कि हर दिन सर्वाधिक 300 मिनट मुफ्त कॉल हो सकती है और हर हफ्ते इसकी सीमा 1,000 मिनट है। सीमा खत्म होने बाद ग्राहकों को हर कॉल के लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। इन पैक को मायएयरटेल ऐप और एयरटेल की ऑनलाइन रीचार्ज वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है।
प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के हिसाब से 249 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को कुल 56 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। वहीं, 349 रुपये वाले पैक में ग्राहकों के लिए कुल 84 जीबी 3जी/ 4जी डेटा उपलब्ध होगा। दूसरी तरफ, Reliance Jio अपने ग्राहकों को 299 रुपये में कुल 84 जीबी डेटा देती है। 398 रुपये में 70 दिनों में कुल 140 जीबी डेटा मिलता है। वोडाफोन ने भी पिछले महीने अपने 299 रुपये वाले पैक को पेशकिया था। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के अलावा हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 2जी डेटा मिलता है। इस पैक की वैधता 56 दिनों की है। वोडाफोन पैक को पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्किल में पेश किया गया था।
Comments
Post a Comment