
मोबाइल नंबर पोर्ट कराना हुआ सस्ता, अब देने होंगे मात्र 4 रुपये
ट्राई ने यह फैसला इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स से मिले कमेंट को ध्यान में रखते हुए लिया है। ट्राई द्वारा ज़ारी एक बयान में कहा गया कि नया शुल्क आधिकारिक गैज़ेट नोटिफिकेशन ज़ारी होने पर लागू हो जाएगा।
एमएनपी के तहत, एक सब्सक्राइबर एक सर्विस प्रोवाइडर से दूसरे सर्विस प्रोवाइल पर स्विच करने के दौरान अपने मौज़ूदा टेलीफोन नंबर को कायम रख सकता है। इसके अलावा एक ही सर्विस प्रोवाइडर की एक टेक्नोलॉजी से दूसरी टेक्नोलॉजी पर स्विच करने पर भी आप अपना नंबर कायम रख सकते हैं।
हर ट्रांज़ेक्शन की लागत में आई कमी का परीक्षण करने के बाद, ट्राई ने नंबर पोर्ट कराने पर लगने वाले शुल्क की कीमत घटाने का फैसला किया।
ट्राई ने अपने बयान में कहा, ''एमएनपी सर्विस प्रोवाइल और पोर्ट रिक्वेस्ट के पिछले दो सालों के वित्तीय परिणाम की समीक्षा करने के बाद, अथॉरिटी को लगा कि मौज़ूदा 19 रुपये का शुल्क लागत के हिसाब से काफ़ी ज़्यादा है।''
Comments
Post a Comment