
रिलायंस जियो के हर दिन 1 जीबी डेटा वाले रीचार्ज पैक मंगलवार से हो जाएंगे सस्ते
hkkanpur.blogspot.in
रिलायंस जियो के नए साल के मौके पर एक और धमाका करने की तैयारी की है। गैजेट्स 360 को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि हैप्पी न्यू ईयर 2018 ऑफर के तहत प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 60 रुपये तक कम कर दी गई है। ताज़ा कटौती के बाद 1 जीबी प्रति दिन 4जी डेटा वाला 199 रुपये का मौज़ूदा प्लान ग्राहकों को 149 रुपये में मिलेगा। मज़ेदार बात है कि टैरिफ में नए बदलाव के बाद एक बार फिर रीचार्ज पैक अक्टूबर से पहले वाली कीमत के आसपास उपलब्ध होंगे। जियो प्रीपेड रीचार्ज पैक को सस्ता करने के अलावा कंपनी प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाले भी कई प्लान पेश करेगी। टैरिफ में बदलाव और नए प्लान मंगलवार को प्रभावी तौर पर लागू हो जाएंगे। कंपनी आने वाले दिनों में ऐसे ही और कई ऑफर का ऐलान करेगी। मंगलवार से 199, 399, 459 और 499 रुपये वाले जियो प्लान अब ग्राहकों को क्रमशः 149, 349, 399 और 449 रुपये में मिलेंगे। प्लान में मिलने वाली मुफ्त वॉयस कॉल और एसएमएस वाली सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। ग्राहकों आगे भी जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन पाते रहेंगे।
मौज़ूदा कीमत | नई कीमत | वैधता | कुल डेटा (1जीबी/दिन) |
---|---|---|---|
199 रुपये | 149 रुपये | 28 दिन | 28जीबी |
399 रुपये | 349 रुपये | 70 दिन | 70 जीबी |
459 रुपये | 399 रुपये | 84 दिन | 84 जीबी |
499 रुपये | 449 रुपये | 91 दिन | 91 जीबी |
कीमत | वैधता | कुल डेटा (1.5 जीबी/दिन) |
---|---|---|
198 रुपये | 28 दिन | 42 जीबी |
398 रुपये | 70 दिन | 105 जीबी |
448 रुपये | 84 दिन | 126 जीबी |
498 रुपये | 91 दिन | 136 जीबी |
bhadiya
ReplyDeleteVisit Bharat Go Digital Academy to learn the digital marketing skills in India.
ReplyDelete