
Jio 398 रुपये के रीचार्ज पर दे रही है 700 रुपये तक कैशबैक
रिलायंस जियो लगातार अपने सरप्राइज़ कैशबैक ऑफर को बढ़ाती जा रही है जबकि इस ऑफर की आख़िरी तारीख़ खत्म हो चुकी है। Surprise Cashback Offer के सेकेंड एडिशन में जियो प्राइम यूज़जर को 498 रुपये या ज़्यादा का रीचार्ज कराने पर 700 रुपये तक कैशबैक मिलेगा। रीचार्ज को 16 जनवरी से 31 जनवरी तक करवाना अनिवार्य है। बता दें कि जियो सरप्राइज़ कैशबैक ऑफर को 15 जनवरी को खत्म होना था और अब एक दिन बाद ही नई तारीख़ आ गई है। हालांकि, इस बार ग्राहकों को पहले मिलने वाले 3,300 रुपये के मुकाबले 700 रुपये का फायदा मिलेगा। नए जियो कैशबैक ऑफर के तहत, सब्सक्राइबर को कैशबैक वाउचर और वॉलेट में मिलेगा। मौज़ूदा चल रहे ऑफर के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग पर छूट के लिए कोई कूपन नहीं मिलेंगे। 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक कैशबैक ऑफर के तहत ग3ाहकों को 2,600 रुपये के कूपन के साथ कुल 3,300 रुपये का फायदा मिल रहा था। इस तरह से ऑफर पहले की तरह ही है, लेकिन कूपन की वेल्यू कम हो गई है।
पार्टनर | नए यूज़र के लिए कैशबैक | मौज़ूदा यूज़र के लिए कैशबैक |
---|---|---|
मोबिक्विक | 300 रुपये (कोड- JIOGIFT) | 300 रुपये (Code - JIOGIFT) |
अमेज़न पे | 50 रुपये | 50 रुपये |
एक्सिस पे | 100 रुपये | 30 रुपये |
फोनपे | 75 रुपये | 75 रुपये |
पेटीएम | 50 रुपये (कोड - NEWJIO) | 30 रुपये (कोड - PAYTMJIO) |
फ्रीचार्ज | 30 रुपये (कोड- JIO30) | 30 रुपये (कोड - JIO30) |
जियो प्राइम सब्सक्राइबर 398 रुपये या ज़्यादा का रीचार्ज के दौरान 50 रुपये की छूट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा, ग्राहकों अगर अमेज़न पे, पेटीएम, मोबिक्विक, फोनपे, एक्सिस पे या फ्रीचार्ज के जरिए खरीदारी करते हैं तो 300 रुपये तक वॉलेट कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर के तहत मिलने वाले कैशबैक की वेल्यू यहां जानें:
मुकेश अंबानी की तरफ़ से दिया जाने वाला यह तीसरा कैशबैक ऑफर है। और इस ऑफर को 1 जीबी प्रतिदिन वाले प्रीपेड पैक की कीमत में कटौती के तुरंत बाद लॉन्च किया गया। कंपनी ने 1.5 जीबी डेटा वाले रीचार्ज पैक भी लॉन्च किए हैं।
Comments
Post a Comment