
Vodafone और Flipkart की साझेदारी, 999 रुपये में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन
नए ऑफर के लिए फ्लिपकार्ट से स्मार्टफोन खरीदने वाले वोडाफोन सब्सक्राइबर को अपने प्रीपेड अकाउंट को हर महीने कम से कम 150 रुपये का रीचाार्ज 36 महीने तक करना होगा। रीचार्ज को किसी भी कीमत के साथ किया जा सकता है लेकिन एक महीने में कम से कम 150 रुपये का रीचार्ज करना अनिवार्य है। पहले 18 महीनों के बाद, फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा वहीं बाद के 18 महीनों के बाद 1,100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इस तरह कुल 2,000 रुपये कैशबै मिल जाएगा। गौर करने वाली बात है कि कैशबैक को वोडाफोन के एम-पैसा वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा।
अभी ना तो फ्लिपकार्ट और ना ही वोडाफोन ने उन स्मार्टफोन का खुलासा नहीं किया है जिन पर यह ऑफर मिलेगा। हमने वोडाफोन और फ्लिपकार्ट से इस बारे में बात की है और कोई जानकारी मिलने पर हम आर्टिकल को अपडेट करेंगे।
अक्टूबर में वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी की थी। जिसके तहत भारत-2 अल्ट्रा 4जी क्षमता वाले फ़ीचर फोन 999 रुपये की प्रभावी कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया था।
वोडाफोन की तरह ही, भारती एयरटेल और बीएसएनएल ने स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ किफ़ायती हैंडसेट उपलब्ध कराने के लिए साझेदारी की थी। दिसंबर में एयरटेल ने इंटेक्स के साथ साझेदारी के तहत, इंटेक्स एक्वा लायंस एन1 (1,649 रुपये की प्रभावी कीमत) को 'मेरा पहला स्मार्टफोन' मुहिम के तहत उपलब्ध कराया था। बीएसएनएल ने अक्टूबर में जियो फोन को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स भारत 1 माइक्रोमैक्स की साझेदारी में पेश किया था।
Comments
Post a Comment